हैदराबाद: अभिनेत्री करीना कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके हर एक किरदार को फैंस बाखूबी पंसद करते है. फिर चाहे K3G की ‘पू' हो या जब वी मेट की ‘गीत'. करीना कपूर के किरदारों और उनकी चुलबुली अदा पर फैंस ने अभी तक जमकर प्यार लुटाया है. करीना कपूर का फिल्म कभी खुशी कभी गम में निभाया गया ‘पू' का कैरेक्टर लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था. ऐसे में अब फिल्म के एक मशहूर डायलॉग को अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया है. जिसका एक वीडियो करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हूबहू करीना की तरह एक्टिंग करते दिखाई दे रही हैं. वे करीना के डायलॉग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. वीडियो की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी आलिया भट्ट का साथ नजर आ रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. करीना कपूर खान ने खुद वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, “POO से बेटर कोई नहीं. बस हमारे समय की बेस्टेस्ट एक्टर...माय डार्लिंग आलिया”.
करीना आगे लिखती हैं, 'मेरा फेवरेट सीन और मेरे फेवरेट लोग. K3G की पूरी टीम को 20 साल पूरे होने पर बधाई'. करीना के फैंस साथ बॉलीवुड सितारें भी वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बेबो से अच्छा कोई नहीं कर सकता'.
आलिया ने करीना को बताया फेवरेट एक्ट्रेस