वॉशिंगटन : पॉपुलर टेलीविजन अवॉर्ड्स 'एमी अवॉर्ड्स 2019' सिर्फ 10 दिन दूर है और टेलीकास्ट प्रोड्यूसर्स डॉन मिशर प्रोड्क्शन्स और डोने डस्टेड ने बुधवार को होने वाले ग्रैंड अवॉर्ड्स के लिए पहले प्रेजेंटर ग्रुप का खुलासा किया है.
'गेम ऑफ थ्रोन्स' और जेंडाया करेंगे एमी में प्रतिनिधित्व
टेलीविजन के मोस्ट पॉपलुर और सम्मानित 'एमी अवॉर्ड्स' में टीवी के बड़े नाम 'जेंडाया' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की स्टारकास्ट सेरेमनी में प्रतिनिधित्व करेगी.
स्टार्स से भरपूर 2019 के एमी अवॉर्ड्स में जेंडाया, माइकल डगलस, विओला डेविस, ताराजी पी. हेनसन, बिली पॉर्टर, एंजेला बेसेट और नाओमी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इनके अलावा दर्शक एमी के स्टेज पर सेट मेयर्स, जिमी कैमल और स्टीफन कॉल्बर्ट को भी देखने की उम्मीद कर सकते हैं.
पढे़ं- एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवार्ड्स में पहली बार एक साथ दिखे सोफी और जोनाथन
सिर्फ यही नही, वर्ल्ड मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की स्टारकास्ट में से एमिलिया कलार्क, सोफी टर्नर, किट हैरिंगटन, लीना हेडे, मेजी विलियम्स समेत कई अन्य कलाकार भी अवार्ड् सेरेमनी में मौजूद होंगे.
71वां एमी अवॉर्ड्स रविवार 22 सितंबर को फॉक्स पर लॉस एजिंलस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर से लाइव प्रसारित होगा.