दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'वंडर वुमन' एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म, प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे दी बधाई - गैल गैडोट बनी मां

'वंडर वुमन' गैल गैडोट (Gal Gadot) तीसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी तीनों बेटियों और पति के साथ इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीर साझा की है. प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी है.

गैल गैडोट
गैल गैडोट

By

Published : Jun 30, 2021, 1:51 PM IST

हैदराबाद : 'वंडर वुमन' गैल गैडोट (Gal Gadot) तीसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. गैल ने अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम (Gal Gadot Instagram) पर साझा की है.

इन तस्वीरों में गैल अपनी दोनों बेटियां एलमा और माया के साथ दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें बधाई दी है.

गैल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, मेरा प्यार परिवार, मैं बहुत खुश हूं और थकान महसूस कर रही हूं, डैनिएला का परिवार में स्वागत करने के लिए हम सभी बहुत उत्साहित हैं, आप सभी को बहुत सारा प्यार.'

गैल के इस पोस्ट पर बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'बधाई'. बता दें गैल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं और समय-समय पर अपने फैंस संग ताजा तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं.

ये भी पढे़ं :स्टार वॉर्स फिल्म में हर चीज का सबसे अच्छा मिश्रण करने की कोशिश : पैटी जेनकिंस

गल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म 'वंडर वुमन 1984' से बड़ी कामयाबी मिली थी. फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details