दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस प्रभाव : 'वंडर वुमन 1984' और 'क्रोमैटिका' की रिलीज स्थगित

कोरोना वायरस प्रभाव के चलते पूरी दुनिया में फिल्मों की शूटिंग बंद होने और कई प्रोजेक्ट्स का प्रोडक्शन रुकने के बाद अब फिल्म कंपनी ने 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है और पॉपस्टार लेडी गागा ने भी अपने नए एल्बम 'क्रोमैटिका' की रिलीज स्थगित कर दी है.

ETVbharat
कोरोना वायरस प्रभाव : 'वंडर वुमन 1984' और 'क्रोमैटिका' की रिलीज स्थगित

By

Published : Mar 25, 2020, 10:37 AM IST

वॉशिंगटनः वॉर्नर ब्रॉस. ने अपनी आगामी सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है. सिंगिंग सेनसेशन लेडी गागा ने अपने नए एल्बम 'क्रोमैटिका' की रिलीज को स्थगित कर दिया है. ऐसा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभावों की वजह से किया गया है.

बीते मंगलवार, निर्देशिका पैटी जेंकिन्स ने ट्विटर पर लिखा, 'हमने बड़े पर्दे के लिए वंडर वुमन 1984 बनाई है और मेरा सिनेमा की ताकत में विश्वास है. इस मुश्किल घड़ी में, जब थिएटर्स के मालिक बहुत परेशानियां झेल रहे हैं, हमारी फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 14 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी, जिसके लिए हम उत्सुक हैं, और तब तक स्थिति बेहतर होने की दुआ कीजिए.'

लेडी गागा ने भी अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में म्यूजिक एल्बम 'क्रोमैटिका' की रिलीज स्थगित होने की जानकारी दी. 33 वर्षीय अभिनेत्री ने फैंस के लिए एक पत्र लिखा जिसकी शुरूआत उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग की अपील के साथ की.

उन्होंने लिखा, 'सबसे पहले, मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि सभी ठीक हैं और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं. प्लीज, मैं आप सबका भला ही सोच रही हूं.'

गायिका ने आगे लिखा, 'मैं इसके बाद आपको बताना चाहती हूं कि बहुत हिम्मत से मैंने क्रोमैटिका की रिलीज को आगे बढ़ाने का मुश्किल फैसला लिया है. मैं 2020 की नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस करुंगी.'

अभिनेत्री ने इस मुश्किल समय के खत्म होने की उम्मीद जताते हुए अपना पत्र खत्म किया, 'और जब तक समय नहीं आता, हम सब घर में रहते हैं! लेकिन मैं वादा करती हूं कि जब हम दोबारा बाहर जा सकेंगे, हम बहुत मजे करने वाले हैं. मैं आप सबके साथ डांस करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'

पढ़ें- मिआ फैरो ने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की : वुडी एलेन

इससे पहले भी हॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स की रिलीज डेट में कोरोना वायरस महामारी की वजह से बदलाव आया है. इनमें आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' और फास्ट एंड फ्यूरियस की नई फिल्म 'एफ 9' प्रमुख नाम है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details