शराब पीने के बारे में विल स्मिथ ने कही ये बात - episode of Red Table Talk
'रेड टेबल टॉक' के एक एपिसोड के प्रीव्यू (पूर्वावलोकन) में शो की को-होस्ट जडा ने अपने पति की शराब पीने की आदतों के बारे में सवाल उठाया.
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की पत्नी और अभिनेत्री जाडा पिंकेट स्मिथ ने जब उन्हें उनकी शराब पीने की आदत को लेकर सवालों से घेरा तो विल स्मिथ ने अपना बचाव करते हुए इसे अपना निजी मामला बताया.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'रेड टेबल टॉक' के एक एपिसोड के प्रीव्यू (पूर्वावलोकन) में शो की को-होस्ट जडा ने अपने पति की शराब पीने की आदतों के बारे में सवाल उठाया.
इस तरह के सवाल से विल थोड़े असहज हो गए क्योंकि इसे उनके तीन बच्चों के सामने उनसे पूछा गया. उस वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों में उनके बेटे ट्रे (26), जेडेन (21) और बेटी विलो (18) सहित उनकी सास और शो की को-होस्ट एड्रियन बैनफील्ड नॉरिस भी मौजूद थीं.
जाडा ने उनसे पूछा, "आप कितनी बार शराब पीते हैं?"
इस पर विल स्मिथ ने कहा, "यह मेरा निजी मामला है..मैं इस बात की इज्जत करता हूं कि यह तुम्हारा शो है, लेकिन यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि हम एक ही घर में रहते हैं."
जाडा ने जवाब दिया, "हां, मैं जानती हूं."
हालांकि बाद में विल ने इसके जवाब में कहा, "हफ्ते में एक या दो बार।"
TAGGED:
episode of Red Table Talk