दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लुई लेटेरियर कर सकतें हैं विल स्मिथ की 'ब्राइट 2' का निर्देशन, नेटफ्लिक्स से बात जारी - विल स्मिथ ब्राइट 2

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की अगले प्रोजेक्ट 'ब्राइट 2' का निर्देशन 'द ट्रांसपोर्टर' फ्रेंचाइजी के निर्देशक लुई लेटेरियर कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स फिलहाल निर्देशक से इस बारे में बातचीत कर रहा है.

will smith bright 2, ETVbharat
लुई लेटेरियर कर सकतें हैं विल स्मिथ की 'ब्राइट 2' का निर्देशन, नेटफ्लिक्स से बात जारी

By

Published : May 7, 2020, 7:16 AM IST

लॉस एंजेलिस: 'द ट्रांसपोर्टर' फ्रेंचाइजी के निर्देशक लुई लेटेरियर, विल स्मिथ की 'ब्राइट' के सीक्वल का निर्देशन कर सकते हैं.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स निर्देशक लेटेरियर के संपंर्क में है. 'नाउ यू सी मी', 'क्लैश ऑफ द टाइटन्स' और 'द ट्रांसपोर्टर' के लिए प्रसिद्ध लेटेरियर, फैंटसी एक्शन बेस्ड फिल्म 'ब्राइट 2' में निर्देशन दे सकते हैं.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स कोरोनो वायरस महामारी खत्म होने बाद शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहा है.

पढ़ें- 11 मई से खुल जाएगा शंघाई डिज़नीलैंड, डिज़नी के सीईओ ने किया ऐलान

'ब्राइट 2' की स्क्रिप्ट डेविड अयेर और इवान स्पिलिओपोटोलोस द्वारा लिखी गई है, जिसे टीएस नोवलिन द्वारा फिर से लिखा गया है. अयेर ने पहले भाग का निर्देशन किया, जो 2017 में रिलीज हुई थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details