लॉस एंजेलिस: 'द ट्रांसपोर्टर' फ्रेंचाइजी के निर्देशक लुई लेटेरियर, विल स्मिथ की 'ब्राइट' के सीक्वल का निर्देशन कर सकते हैं.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स निर्देशक लेटेरियर के संपंर्क में है. 'नाउ यू सी मी', 'क्लैश ऑफ द टाइटन्स' और 'द ट्रांसपोर्टर' के लिए प्रसिद्ध लेटेरियर, फैंटसी एक्शन बेस्ड फिल्म 'ब्राइट 2' में निर्देशन दे सकते हैं.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स कोरोनो वायरस महामारी खत्म होने बाद शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहा है.