दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 4, 2020, 4:28 PM IST

ETV Bharat / sitara

मार्वल यूनिवर्स में सुपरहीरो बनने के लिए जेसिका चेस्टिन ने ठुकरा दी थी 'डॉक्टर स्ट्रेंज'

'डॉक्टर स्ट्रेंज' के लेखक सी रॉबर्ट कारगिल का कहना है कि निर्देशक स्कॉट डेरिक्सन चाहते थे कि स्ट्रेंज की पूर्व प्रेमी डॉ. क्रिस्टीन पाल्मर की भूमिका चेस्टन निभाए. हालांकि जब चेस्टन ने इस किरदार को नकार दिया तो यह किरदार राशेल मैकएडम्स ने निभाया.

ETVbharat
मार्वल यूनिवर्स में सुपरहीरो बनने के लिए जेसिका चेस्टिन ने ठुकरा दी थी 'डॉक्टर स्ट्रेंज'

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जेसिका चेस्टन ने बेनेडिक्ट कंबरबैच स्टारर फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' में डॉ. क्रिस्टीन पाल्मर की भूमिका निभाने का मौका ठुकरा दिया था, क्योंकि वह सिर्फ सुपरहीरो के रूप में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में दिखना चाहती थीं.

रिपोर्ट के अनुसार, 'डॉक्टर स्ट्रेंज' के लेखक सी रॉबर्ट कारगिल का कहना है कि निर्देशक स्कॉट डेरिक्सन चाहते थे कि स्ट्रेंज की पूर्व प्रेमी डॉ. क्रिस्टीन पाल्मर की भूमिका चेस्टन निभाए.

हालांकि जब चेस्टन ने इस किरदार को नकार दिया तो यह किरदार राशेल मैकएडम्स ने निभाया.

एक पोडकास्ट पर बात करते हुए कारगिल ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि हॉलीवुड ने यह पता लगाया है कि अभिनेताओं के मुकाबले ऐसी अभिनेत्रियों की संख्या अधिक हैं, जो सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहती हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि यह स्कॉट के साथ भी हुआ था. वह 'डॉक्टर स्ट्रेंज' में उन्हें लेने के लिए जेसिका चेस्टन के पास गए थे, क्योंकि हम उन्हें लेने पर विचार कर रहे थे .. (और) उनकी प्रतिक्रिया थी कि 'अरे, देखो, यह प्रोजेक्ट बहुत अच्छा लग रहा है, और मुझे यह करना अच्छा लगेगा. लेकिन मुझे मार्वेल फिल्म में सिर्फ एक शॉट मिलेगा और मैं मार्वेल की एक किरदार बन जाउंगी हालांकि मैंने बैले डांस में प्रशिक्षण लिया है, और मैं सच में सुपरहीरो की टोपी पहनना चाहती हूं."

उन्होंने आगे कहा, "और यह सबसे कूल नामंजूरी थी. वह सुपरहीरो बनना चाहती थीं, न कि डॉक्टर की नाइट नर्स."

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details