नयी दिल्ली : स्टंट और एक्शन से भरपूर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' श्रृंखला की एक और कड़ी आने वाली है. फिल्म के मुख्य कलाकार विन डीजल का कहना है कि इस बार सब कुछ अंतरिक्ष में होगा और निर्देशक जस्टिन लिन का यह विचार काफी रोमांचक होने जा रहा है.
डीजल के चरित्र का नाम डोमिनिक टोरेटो है. डीजल फिल्म में रफ्तार से कार चलाने और जबरदस्त एक्शन दृश्य देने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि लिन ने जब उनके सामने यह विचार रखा तो वह अवाक रह गये.
पढ़ें : मंच पर होने के डर से उबरने में लियोनेल रिची को लगे आठ साल