दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भाई से अलगाव' पर केंद्रित है 'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' : विन डीजल

हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' (Fast & Furious-9) की लीड स्टारकास्ट विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना (John Cena) ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कई बातें साझा कीं. फिल्म भारत और अमेरिका में 25 जून, तो इंग्लैंड में 8 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

विन डीजल
विन डीजल

By

Published : Jun 23, 2021, 6:03 PM IST

लॉस एंजेलिस :हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना (John Cena) स्टारर फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का नौवां भाग 'एफ 9' (Fast & Furious-9) रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का प्रीमियर (Premier) हुआ है. इस दौरान फिल्म के दोनों लीड स्टार ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें साझा कीं.

वीन डीजल ने कहा, फिल्म 'दो भाइयों के बीच अलगाव' पर केंद्रित है. डीजल ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार डॉम टोरेटो का है और वहीं, रेसलर से अभिनेता बने जॉन सीना 'जैकब टोरेटो' के किरदार में हैं.

फास्ट एंड फ्यूरियस-9

डीजल ने बताई फिल्म की कहानी

डीजल ने कहा, 'एफ-9 के बाद मेरा किरदार डॉम अपने पिता की तरह व्यवहार करने पर केंद्रित है. क्योंकि, यह फिल्म मेरे किरदार डॉम टोरेटो के पितृत्व की बात करती है, वह खुद अपने पिता की तरह व्यवहार करने लगता है, जैसा कि हम सब हमेशा करते हैं, ये सही है ना ? जब हमारे बच्चे होते हैं, तो हम भी अपने पिता की तरह होने लगते हैं और रिश्तों के बारे में सोचने लगते हैं और उन्हें समझने की कोशिश करते हैं और हम खुद पिता के अनुभव को महसूस करने लगते हैं. जब वह अपने पिता पर चिंतन करता है तो वह अपने भाई से अलगाव को दूर करने आता है और यही इंसान भाईचारे और परिवार का दशकों तक चैंपियन बन जाता है. यह फिल्म खून के रिश्तों पर केंद्रित है.'

ये भी पढ़ें : लॉस एंजल्स में 'F9: द फास्ट सागा' के प्रीमियर में जुटे सितारे

बता दें, फिल्म का अगला पार्ट एक्शन से भरपूर है, जिसमें, कार, गन और जैट जैसी कई चीजों को फिर देखा जा सकता है.

वहीं, फिल्म में जैकब टोरेटो का किरदार कर रहे अभिनेता जॉन सीना ने कहा, 'फिल्म की पूरी टीम कई व्यक्तियों का एक समूह है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं और एक-दूसरे के प्रति वफादार हैं और उन अविश्वसनीय रोमांचों से भरपूर हैं, जो एक-दूसरे का बहुत मनोरंजन भी करते हैं.'

जॉन सीना ने अपने किरदार को जिया

जॉन सीना ने कहा, फिल्म में जैकब के किरदार में उन्होंने खुद का बचपन अनुभव किया है. उन्होंने कहा कि वह अपने भाईयों में बीच के थे और ऐसे बच्चे के लिए एक बड़ा चैलेंज सामने होता है, क्योंकि उसको नजरअंदाज किया जाता है और जबकि वो चाहता है कि उस पर भी ध्यान दिया जाए, उसे सुना जाए, वो अपनों के बीच में खड़े होने की चाह रखता है, वह खुद की एक पहचान चाहता है, यह ठीक उसी तरह होता है, जैसे आप दुनिया की भीड़ में खुद पर लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें :अन्या टेलर को फिल्म 'द विच' के बाद नहीं थी काम की उम्मीद

बता दें, फिल्म भारत और अमेरिका में 25 जून को रिलीज होने जा रही है. वहीं, इंग्लैंड में यह फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details