लॉस एंजेलिस :हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना (John Cena) स्टारर फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का नौवां भाग 'एफ 9' (Fast & Furious-9) रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का प्रीमियर (Premier) हुआ है. इस दौरान फिल्म के दोनों लीड स्टार ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें साझा कीं.
वीन डीजल ने कहा, फिल्म 'दो भाइयों के बीच अलगाव' पर केंद्रित है. डीजल ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार डॉम टोरेटो का है और वहीं, रेसलर से अभिनेता बने जॉन सीना 'जैकब टोरेटो' के किरदार में हैं.
डीजल ने बताई फिल्म की कहानी
डीजल ने कहा, 'एफ-9 के बाद मेरा किरदार डॉम अपने पिता की तरह व्यवहार करने पर केंद्रित है. क्योंकि, यह फिल्म मेरे किरदार डॉम टोरेटो के पितृत्व की बात करती है, वह खुद अपने पिता की तरह व्यवहार करने लगता है, जैसा कि हम सब हमेशा करते हैं, ये सही है ना ? जब हमारे बच्चे होते हैं, तो हम भी अपने पिता की तरह होने लगते हैं और रिश्तों के बारे में सोचने लगते हैं और उन्हें समझने की कोशिश करते हैं और हम खुद पिता के अनुभव को महसूस करने लगते हैं. जब वह अपने पिता पर चिंतन करता है तो वह अपने भाई से अलगाव को दूर करने आता है और यही इंसान भाईचारे और परिवार का दशकों तक चैंपियन बन जाता है. यह फिल्म खून के रिश्तों पर केंद्रित है.'
ये भी पढ़ें : लॉस एंजल्स में 'F9: द फास्ट सागा' के प्रीमियर में जुटे सितारे