दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विन डीजल ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फैंस ने कहा 'सबसे हॉट' - विन डीजल शर्टलेस तस्वीर

हॉलीवुड के हैंडसम हंक विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इंटरनेट पर अपने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. अभिनेता ने बीच साइड से अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा की जिसमें उनकी मसल्ड बॉडी को देखकर फैंस ने उन्हें 'सबसे हॉट' का टैग दे दिया है.

ETVbharat
विन डीजल ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फैंस ने कहा 'सबसे हॉट'

By

Published : Jan 22, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:56 PM IST

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसने उनके फैंस को अपनी ओर खूब आकर्षित किया.

विन द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में वह बीच पर अपनी बॉडी को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें विन को सिर्फ एक लंबा शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'हम रास्ता ढूंढ़ लेंगे या बना लेंगे..बार्का बीसी.'

डीजल की बॉडी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आप सबसे हॉट हैं.'

एक ने लिखा, 'इतना हॉट बनना बंद करें.'

पढ़ें- कंगना ने की सैफ के 'कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया' की आलोचना, पूछा - 'अगर भारत नहीं था, तो महाभारत क्या था?'

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तस्वीर में डीजल का अंडरवियर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें बार्का बीसी लिखा हुआ है. यह एक वीडियो गेम का नाम है, जिसे अभिनेता ने साल 2011 में लॉन्च किया था.

विन डीजल हॉलीवुड समेत इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं, अभिनेता अपनी फिल्म 'एक्सएक्सएक्सः रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे. इसके अलावा अभिनेता की एक्शन-थ्रिलर फिल्म सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' दर्शकों को खूब पसंद है.

विन डीजल के आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'ब्लडशॉट', 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' शामिल है जिसमें वह एक बार फिर वह अपने मशहूर एक्शन अवतार में नजर आएंगे.

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details