दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैथरीन डैन्यूव की 'द ट्रूथ' से हुई 'वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआत! - Italy Venice Opening Ceremony

28 अगस्त को जापानी डायरेक्टर हिरोकाजू की आउट ऑफ जापान में सेट फिल्म 'द ट्रूथ' जिसकी स्टारकास्ट में कैथरीन डैन्यूव और जुलिएट बिनोक शामिल हैं, से वेनिस फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हुई.

ff

By

Published : Aug 29, 2019, 4:43 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:17 PM IST

इटलीः पिछले साल, डायरेक्टर हिरोकाजू कोरे-एदा की 'शॉपलिफ्टर' ने कांस फिल्म फेस्टिवल में पालमे डि ओर का खिताब जीता था.


इस बार भी जापानी डायरेक्टर वेनिस में अपनी जीत दोहराने की उम्मीद कर रहे होंगे, जहां उनकी लेटेस्ट फिल्म 'द ट्रूथ' की कॉम्पीटिशन में स्क्रीनिंग हो रही है.

फिल्म--जो कि जापान के बाहर डायरेक्टर की पहली फिल्म है-- उसके साथ बुधवार को 76वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शानदार शुरूआत हुई और फिल्म पहले से ही 7 सिंतबर को मिलने वाले अवॉर्ड्स के लिए बहुत से लोगों की फेवरेट बन चुकी है.

पढ़ें- जोकर ट्रेलर आउटः जॉकिन फिनिक्स नजर आएंगे जोकर के भेष में!

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत में फिल्म के डायरेक्टर के साथ फिल्म की स्टार कास्ट-- कैथरीन डैन्यूव, जुलिएट बिनोक और लुडविन सैग्नियर--ने भी स्टेज पर शिरकत की.

वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शानदार शुरूआत करने वाली फिल्म द ट्रूथ में अभनेत्री कैथरीन फेबिएन का कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं, जो कि फ्रेंच सिनेमा की स्टार हैं और अपने चाहने वाले लोगों के बीच राज करती हैं.

लेकिन फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, उसकी यादों, अपनी बेटी लूमिर(बिनोक) के साथ अतीत के जख्मों के बारे में चीजें खुलती रहती है.

फिल्म की ओपनिंग सेरेमनी में फेस्टिवल की मेन जूरी की हेड, स्पैनिश डायरेक्टर ल्यूकरेशिया मार्टेल भी सभी गेस्टों को ओपनिंग स्पीच देते हुए भी नजर आईँ.

हेड जूरी ने अपने अभिवादन भाषण में कहा, "इस इंवेट में शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि वेनिस इंसानियत को एक अलग और अद्भुत मौका देती है कि इंसानियत खुद को इमेजेस और साउंड के जरिए देख सके. चलिए इसका मजा लेते हैं और इस खास मौके का जो हमें बेहतरीन फिल्मों और उसके जरिए दुनिया भर में चल रहे मुद्दों को डिस्कस करने का मौका देती है."

हेड जूरी के अलावा फेस्टिवल के अन्य जूरी एमिर कुस्ट्रुशिया(चेयरमैन ऑफ डेब्यू अवॉर्ड फिल्म), लौरी एंड्रसन( प्रेजिडेंट ऑफ वेनिस रियलिटी सेक्शन) ने भी स्टेज पर शिरकत की.

Venice international Film Festival openeing with the truth
द ट्रूथ फेस्टिवल में टॉप प्राइज 'द गोल्डन लायन' के लिए कम्पीट कर रहीं 21 फिल्मों में से एक है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details