दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : वेनिस फिल्म फेस्टिवल सितंबर में ही होगा आयोजित - venice film festival 2020

कोरोना वायरस के भय के बावजूद दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले वेनिस फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने फैसला लिया है कि फिल्म महोत्सव को तयशुदा वक्त पर ही किया जाएगा. इसका आयोजन सिंतबर में होगा.

venice film festival, ETVbharat
वेनिस फिल्म फेस्टिवल सितंबर में ही होगा आयोजित

By

Published : May 25, 2020, 3:47 PM IST

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव की वजह से एक तरफ जहां कांस जैसा फिल्म फेस्टिवल स्थगित या कैंसिल होने की कगार पर है, वहीं दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला फिल्म महोत्सव वेनिस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन तयशुदा वक्त के मुताबिक सिंतबर में ही होगा.

शेड्यूल के मुताबिक 2 से 12 सितंबर के बीच फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होना है.

मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, वेनेतो के गवर्नर लुसा ज़ाइआ (Luca Zaia) ने रविवार को अनाउंसमेंट करते हुए कंफर्म किया कि वेनिस फिल्म फेस्टिवल इस बार अपने तय वक्त पर ही होगा. उन्होंने यह भी कहा फेस्टिवल के आयोजन में इस बार सिर्फ कुछ ही फिल्मों को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें- बेन एफ्लेक ने गर्लफ्रेंड और बच्चों संग की सैर, तस्वीर वायरल

इटली यात्रियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जून से अपने बॉर्डर्स को खोल रहा है, वो भी बिना किसी जरूरी क्वारंटाइन नियमों के. कोरोना वायरस महामारी से यूरोप के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में इटली भी शामिल रहा है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details