वॉशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव की वजह से एक तरफ जहां कांस जैसा फिल्म फेस्टिवल स्थगित या कैंसिल होने की कगार पर है, वहीं दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला फिल्म महोत्सव वेनिस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन तयशुदा वक्त के मुताबिक सिंतबर में ही होगा.
शेड्यूल के मुताबिक 2 से 12 सितंबर के बीच फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होना है.
मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, वेनेतो के गवर्नर लुसा ज़ाइआ (Luca Zaia) ने रविवार को अनाउंसमेंट करते हुए कंफर्म किया कि वेनिस फिल्म फेस्टिवल इस बार अपने तय वक्त पर ही होगा. उन्होंने यह भी कहा फेस्टिवल के आयोजन में इस बार सिर्फ कुछ ही फिल्मों को शामिल किया जाएगा.