मुंबईः अमेरिकन रैपर टाइगा देश के इकोनॉमिक कैपिटल में पहली बार पर्फोर्म करने वाले हैं. रैपर जल्द होने वाले 13वें सनबर्न फेस्टिवल में परफॉर्म करेंगे.
रैपर 29 नवंबर के दिन एमएमआरडीए, बीकेसी, मुंबई में ऑडियंस और फैंस को अपने रैप का दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टागना ने मुंबई में पहली बार पर्फोर्म करने की खुशी जताते हुए कहा, 'पिछले साल दिल्ली में मेरा बहुत शानदार अनुभव रहा है. लेकिन मैं हमेशा से मुंबई का टूर करना चाहता था. मैंने सुना है कि हिप हॉप इंडस्ट्री का विकास हो रहा है. मैं सनबर्न द्वारा कराए जा रहे अरीना कॉन्सर्ट में शामिल होने और वहां मौजूद अपने फैंस से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
रैपर ने अप्रैल 2018 में एक लग्जरी पॉप अप के लिए दिल्ली में पर्फोर्म किया था, और इसी के साथ रैपर का इंडिया में डेब्यू पर्फोर्मेंस भी था.
उम्मीद है कि 30 साल के रैपर अपने पहले मुंबई टूर के दौरान 'आयो', 'रॉक सिटी', 'स्टिल गॉट इट', 'मेक इट नैस्टी' और 'टेम्प्रेचर' जैसे रैप सॉन्ग पर्फोर्म करेंगे.
टाइगा पहली बार करेंगे मुंबई में परफॉर्म
अमेरिकन रैप स्टार टाइगा पहली बार मुंबई में होने वाले सनबर्न फेस्टिवल के 13वें सीजन में पर्फोर्म करने वाले हैं. रैपर ने इससे पहले पिछले साल दिल्ली में भी पर्फोर्म किया था.
पढ़ें- बाहुबली से हुई 'तानाजी' की तुलना, अजय ने कह दी ये बात
इवेंट से ताल्लुक रखने वाले करण सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'विज खलीफा के सनबर्न अरीना टूर से मिले बहुत ही कमाल के रिस्पॉन्स के बाद हमें अहसास हुआ कि हिप हॉप जोनर के लिए इंडिया में डिमांड काफी अच्छा है लेकिन काफी हद तक उसे एक्सपलॉइट करके छोड़ दिया गया है.'
हालांकि टाइगा पहले नहीं है जो मुंबई में पर्फोर्म करना चाहते हैं. हाल ही में 16 नवंबर को दो इंटरनेशनल पॉप स्टार्स कैटी पेरी और दुआ लीपा ने भी मुंबई में अपनी आवाज का जादू बिखेरा और ऐसा की मुंबई की ऑडियंस लगभग पागल सी हो गई थी.
दोनों सिंगर ने अपने मुंबई टूर के दौरान बताया कि वे हमेशा से मुंबई में पर्फोर्म करना चाहते थे और बॉलीवुड के लोगों से मुलाकात करना चाहते थे.
फिल्ममेकर करण जौहर ने तो कैटी पेरी के वेलकम के लिए स्टार स्टडेड पार्टी का भी आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.