वॉशिंगटन डी.सीः पोस्ट मालोम ने फाइनली अपने अपकमिंग एल्बम 'हॉलीवुडस ब्लीडिंग' के लिए गेस्ट लिस्ट का खुलासा किया है. रैपर ने हैल्सी, ट्राविस स्कॉट, मीक मिल और ओजी ऑस्बर्न को ट्रैप किया है.
ये हैं पोस्ट मालोन की अपकमिंग एल्बम खास गेस्ट! - lil baby
पोस्ट मालोन की अपकमिंग एल्बम को लेकर पहले ही काफी बज है जिसकी एक वजह यह है भी कि उसमें कई हॉलीवुड स्टार्स फीचर्ड होंगे और उन स्टार्स के नामों को लेकर भी सोशल मीडिया अंदाजों का पुलिंदा बन गया था, लेकिन फाइनली सोमवार को पोस्ट मालोन ने अपने स्टार गेस्ट लिस्ट के नामों का खुलासा कर दिया है.
post
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एल्बम में फ्यूचर, एसजेडए, स्वा ली, यंग थग, लील बेबी और डा बेबी भी फीचर होंगे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:44 AM IST