वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर टॉम होलैंड ने डिजनी और सोनी के अलग होने के बाद अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर स्पाइडर-मैन के भविष्य के बारे में बात की है. एक्टर्स ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि फिल्म सीरीज सोनी के साथ सुरक्षित हाथों में है.
टॉम होलैंड ने दी गारंटी, सुरक्षित हाथों में हैं स्पाइडर-मैन - tom holland assurance on spider man
ऑन स्क्रीन स्पाइडी का कैरेक्टर करने वाले एक्टर टॉम होलैंड ने अपने रिसेंट इंटरव्यू में कहा है कि सोनी के हाथों में 'स्पाइडर-मैन' का भविष्य सुरक्षित है.
मार्वल्स कॉमिक यूनिवर्स से स्पाइडर-मैन के बाहर होने की संभावना है, यह खबर सुनते ही फैंस शॉक हो गए थे, लेकिन लगता है टॉम इस पूरे ड्रामे में चिल हैं. एक्टर ने अपने मार्वल एक्सपीरियंस की बात करते हुए उसे अतुल्य बताया.
अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, "मैं अपने मार्वल के 5 सालों के बारे में बताने को लेकर शर्माता नहीं हूं. वह समय कमाल का था. उन्होंने मेरा एक्टर बनने का सपना पूरा किया है."
पढ़ें- जॉन फेवरो की उम्मीद, 'स्पाइडर मैन' रहे मार्वल का हिस्सा!
आगे जोड़ते हुए कहा, "सोनी मेरे साथ काफी अच्छा रहा है, स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम की ग्लोबल सक्सेस उन्हीं के असली सपोर्ट की वजह से संभव हो पाया. स्पाइडी की विरासत और भविष्य दोनों ही सोनी के हाथों में सुरक्षित है."
पिछले महीने, डिजनी और सोनी के बीच पार्टनरशिप खत्म होने की खबर सामने आई थी. जिसके परिणाम के तौर पर स्पाइडर-मैन फिल्म सीरीज की पार्टनरशिप भी दोनों के बीच समाप्त हो गई थी.
वर्कफ्रंट पर टॉम पिक्सर की अपकमिंग फिल्म 'ऑनवर्ड' में क्रिस पैट और जुलिया लुईस-ड्रेफस के साथ नजर आएंगे.