मुंबई : हॉलीवुड अभिनेता ओवेन विल्सन 'लोकी' वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं. सीरीज को लेकर बातचीत करते हुए उन्होंने साझा किया कि सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले स्टार टॉम हिडलस्टन ने उन्हें 'लोकी लेक्चर' दिया था और लोकी (गॉड ऑफ मिस्चीफ) के इतिहास पर गहराई से समझाइश दी थी.
विल्सन ने कहा, हां, मैं मार्वल फिल्मों के बारे में जानता था और मुझे इसका सामान्य ज्ञान था, लेकिन जब मैं पहली बार अटलांटा में काम करने के लिए आया तो मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि टॉम (हिडलस्टन) मुझे 'लोकी लेक्चर' देने वाले थे. लोकी और मार्वल में उसके इतिहास के बारे में गहराई से बताया गया.
विल्सन ने यह भी खुलासा किया कि हिडलस्टन ने उनके साथ व्यक्तिगत रूप से भी काम किया.
उन्होंने कहा, उन्होंने (हिडलस्टन) मेरे साथ व्यक्तिगत रूप से काम किया. जो कुछ भी उन्हें लगा कि मेरे लिए महत्वपूर्ण है उससे संबंधित मुझे क्लिप भी दिखाई. उन्होंने मुझे लोकी का किरदार निभाते हुए आ रहे विचारों और भावनाओं के बारे में भी बताया.