मुंबई : 'लोकी' स्टार टॉम हिडलस्टन ने भारत में अपने प्रशंसकों के लिए जारी किए गए एक विशेष वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और चेन्नई शहर के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है.
डिजनी+ हॉटस्टार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में हिडलस्टन (40) से जब यह पूछा गया कि भारत के बारे में उनका पहला विचार क्या है तो उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान'.
जब बॉलीवुड शब्द आया तो उन्होंने फिर शाहरुख के नाम का जिक्र किया.
ब्रिटिश अभिनेता ने यह भी कहा कि उनका चेन्नई शहर से विशेष लगाव है. उन्होंने कहा, 'चेन्नई. मेरी अक्का (बड़ी बहन) वहां रहती हैं. और कई बार मैं वहां गया हूं. चेन्नई महान है.'