दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टॉम हिडलस्टन ने शाहरुख खान और चेन्नई के प्रति व्यक्त किया प्यार - बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान

टॉम हिडलस्टन ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और चेन्नई शहर के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है. ब्रिटिश अभिनेता ने यह भी कहा कि उनका चेन्नई शहर से विशेष लगाव है.

टॉम हिडलस्टन
टॉम हिडलस्टन

By

Published : Jun 9, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 6:23 PM IST

मुंबई : 'लोकी' स्टार टॉम हिडलस्टन ने भारत में अपने प्रशंसकों के लिए जारी किए गए एक विशेष वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और चेन्नई शहर के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है.

डिजनी+ हॉटस्टार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में हिडलस्टन (40) से जब यह पूछा गया कि भारत के बारे में उनका पहला विचार क्या है तो उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान'.

जब बॉलीवुड शब्द आया तो उन्होंने फिर शाहरुख के नाम का जिक्र किया.

ब्रिटिश अभिनेता ने यह भी कहा कि उनका चेन्नई शहर से विशेष लगाव है. उन्होंने कहा, 'चेन्नई. मेरी अक्का (बड़ी बहन) वहां रहती हैं. और कई बार मैं वहां गया हूं. चेन्नई महान है.'

पढ़ें - दिलीप कुमार की तबियत में सुधार, कल अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद

हिडलस्टन वर्तमान में डिजनी+ हॉटस्टार की 'लोकी' सीरीज में नजर आते हैं.

अभिनेता टॉम हिडलेस्टन ने अपने किरदार लोकी, (द गॉड ऑफ मिसचीफ) को सबसे मजेदार किरदार बताया है और इस बारे में खुल कर बात की है. हिडलेस्टन ने यह भी साझा किया कि वह हमेशा किरदार लोकी के लिए एक खास स्नेह महसूस करते थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 9, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details