लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स अभी कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया में रहकर गायक एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक की शूटिंग कर रहे थे. वह फिल्म में कर्नल टॉम पार्कर की भूमिका में हैं. इसी फिल्म को फिल्माने के दौरान वह और उनकी पत्नी रीता विल्सन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए, जिसके चलते उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया गया. हालांकि अब दोनों ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
हैंक्स की ओर से एक प्रतिनिधि ने सोमवार को सीएनएन डॉट कॉम को बताया कि क्वींसलैंड के एक अस्पताल से दोनों को छुट्टी दे दी गई है और फिलहाल वह वहां अपने घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं.