वॉशिंगटन डी.सीः अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर टॉम हैंक्स अपकमिंग फिल्म अ ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड में आईकोनिक टीवी हॉस्ट फ्रेड रॉजर्स के रूप में नजर आने वाले हैं. अभिनेता ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बच्चों के आईकोनिक टीवी होस्ट और उसकी ईमानदारी के बारे में बात की.
टॉम हैंक्स बनेंगे टीवी शो होस्ट, दुनिया कर रही है तारीफ - tom hanks in A beautiful day in the neighborhood
स्क्रीन पर फेमस चिलडरन टीवी होस्ट फ्रेड रॉजर्स का रोल निभाने वाले वेटरन एक्टर टॉम हैंक्स को दुनिया भर से प्रसंशा मिल रही है.
![टॉम हैंक्स बनेंगे टीवी शो होस्ट, दुनिया कर रही है तारीफ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4387100-976-4387100-1568034134839.jpg)
हैंक्स ने टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है जब फ्रेड रॉजर्स ने पहली बार बच्चों के प्रोग्राम देखे, उसने कुछ स्वार्थ देखा होगा.
हैंक्स ने सवाल पूछते हुए आगे कहा, "और आप क्यों एक दो या तीन साल के बच्चे के दिमाग में स्वार्थीपन का पाइपलाइन डालना चाहते हैं? आप क्या इसलिए कूल नहीं हैं कि आपके पास वह खिलौना है? किसी के दिमाग को खराब करते देखना फनी है?"
पढ़ें- टॉम होलैंड ने दी गारंटी, सुरक्षित हाथों में हैं स्पाइडर-मैन
सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म पत्रकार की कहानी है जिसे फ्रेड रॉजर्स का प्रोफाइल लिखने के लिए असाइन किया जाता है. जो बाद में टीवी होस्ट के दयालु स्वभाव से परिचित होता है.
वेटरन एक्टर ने यह भी बताया कि उनके द्वारा प्ले किए जा रहे आईकॉनिक कैरेक्टर के लिए उन्हें दुनिया भर से प्रसंशा भरे ई-मेल्स आ रहे हैं.
टॉम जूनोड की 1998 की एस्क्वायर कवर स्टोरी, अ ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड का वर्ल्ड प्रीमियर शनिवार रात को रॉय थॉम्प्सन हॉल में होगा.
TAGGED:
tom hanks all over praised