दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 24, 2020, 11:40 PM IST

ETV Bharat / sitara

टॉम हैंक्स ने कोरोना नाम के बच्चे को लिखा पत्र, गिफ्ट किया टाइपराइटर

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम हैंक्स ने कोरोना नाम के एक ऑस्ट्रेलियाई बच्चे को पत्र लिखा जिसे उसके दोस्त उसके नाम की वजह से चिढ़ा रहे हैं.

Tom Hanks letter to bullied boy Corona
Tom Hanks letter to bullied boy Corona

लॉस एंजिलिस. टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली हॉलीवुड हस्तियों में से हैं. हैंक्स ऑस्ट्रेलिया में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उसके बाद उनका ऑस्ट्रेलिया में ही इलाज हुआ. हाल ही में यह दंपत्ति संक्रमणमुक्त होकर अमेरिका लौटा है.

एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल की खबर के अनुसार, कोरोना डी व्राइज नाम के आठ साल के बच्चे ने हैंक्स को पत्र लिखकर उनके और विल्सन के स्वास्थ्य के बारे में पूछा. बच्चे ने यह भी लिखा कि उसे उसका नाम बहुत पसंद है लेकिन स्कूल में लोग उसे कोरोना वायरस पुकार रहे हैं जिससे उसे बहुत बुरा लगता है और गुस्सा आता है.

बच्चे के उस पत्र के जवाब में हैंक्स ने लिखा, 'तुम्हारा पत्र पढ़कर मुझे और मेरी पत्नी को बहुत अच्छा लगा. दोस्त दुख के समय में भी अच्छा ही महसूस कराते हैं, इतना अच्छा दोस्त होने के लिए धन्यवाद.'

Read More: कोविड-19 से उबरने के बाद टॉम हैंक्स ने होस्ट किया शो

उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं स्वस्थ होकर अमेरिका वापस आ गया तो मैंने तुम्हें टीवी पर देखा. हालांकि मैं अब बीमार नहीं हूं लेकिन तुम्हारा पत्र पढ़कर मुझे और भी बेहतर महसूस हो रहा है. तुम्हें पता है. मैं जितने लोगों को जानता हूं उनमें तुम एकमात्र इंसान हो जिसका नाम कोरोना है... सूरज के ताज की तरह अनोखा.”

पत्र के साथ हैंक्स ने बच्चे को उपहार में कोरोना ब्रांड का टाइपराइटर भेजा. उन्होंने लिखा, 'मैं सोचता हूं कि यह टाइपराइटर तुम्हें पसंद आएगा. मैं इसे गोल्ड-कोस्ट ले गया था और अब यह तुम्हारे पास 'वापस' आ गया है. किसी बड़े से पूछना कि यह कैसे काम करता है. और फिर इससे मुझे पत्र लिखना.'

हैंक्स ने पत्र के अंत में हाथ से एक संदेश लिखा, ' पी.एस. यू गॉट ए फ्रेंड इन मी.' यह शब्द वास्तव में उनकी ही फिल्म 'टॉय स्टोरी' के एक गीत के बोल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details