दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Mission Impossible 7 : टॉम क्रूज ने किया अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट, साल भर से कर रहे थे मेहनत - टॉम क्रूज का स्टंट

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' (Mission Impossible 7) को लेकर चर्चा में हैं. महामारी छंटने के बाद टॉम और उनकी टीम फिर से काम में जुट गई है. फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर हो रही है. इस फिल्म से जुड़े टॉम के उस खतरनाक स्टंट की चर्चा हो रही है, जिसकी तैयारी वह साल भर से कर रहे थे.

टॉम क्रूज
टॉम क्रूज

By

Published : Aug 27, 2021, 1:26 PM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' (Mission Impossible 7) को लेकर चर्चा में हैं. महामारी छंटने के बाद टॉम और उनकी टीम फिर से काम में जुट गई है. फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर हो रही है. इस फिल्म से जुड़े टॉम के उस खतरनाक स्टंट की चर्चा हो रही है, जिसकी तैयारी वह साल भर से कर रहे थे.

टॉम अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के सभी भाग में टॉम के अलग-अलग और सांसें थमा देने वाले स्टंट देखने को मिले हैं. अब फिल्म की सातवीं किस्त का एक स्टंट खूब चर्चा में है.

क्या है वो खतरनाक स्टंट

दरअसल, इस खतरनाक स्टंट में मोटरसाइकल जंप देखने को मिलेगी, जिसमें टॉम पेराशूट खुलने से पहले मोटरसाइकल के साथ हवा में उड़ते नजर आएंगे. बता दें, इस स्टंट को करने में साल भर की मेहनत शामिल है, क्योंकि इसमें 500 स्काई डाइविंग और 13 हजार मोटरबाइक जंप की गई है.

टॉम ने क्या कहा

टॉम क्रूज ने इस खतरनाक स्टंट पर बोलते हुआ कहा, 'इस पर हम सालों से काम कर रहे हैं, हम नॉर्वे में इस सीन को शूट करने के लिए गए, यह एक मोटरसाइकल जंप स्टंट है, जो बहुत ऊपर से जाकर नीचे तक फिल्माया गया.' टॉम ने कहा कि इस सीन को करने की उनकी बचपन से चाह थी.

इससे पहले फिल्म से जुड़ा एक और खतरनाक स्टंट सीन सामने आया था, जिसमें टॉम तेज रफ्तार ट्रेन पर लड़ते दिख रहे थे. फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्कवायर कर रहे हैं. फिल्म में टॉम के साथ साइमन पेग, हेनरी जर्नी, वेनेस किर्बी, विंग रेम्स, हेले एटवेल और रेबेका फुर्गुसन जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' 26 मई 2022 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज ने आम आदमी के घर लैंड कर दिया चॉपर, देखिए फिर क्या हुआ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details