हैदराबाद : हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' (Mission Impossible 7) को लेकर चर्चा में हैं. महामारी छंटने के बाद टॉम और उनकी टीम फिर से काम में जुट गई है. फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर हो रही है. इस फिल्म से जुड़े टॉम के उस खतरनाक स्टंट की चर्चा हो रही है, जिसकी तैयारी वह साल भर से कर रहे थे.
टॉम अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के सभी भाग में टॉम के अलग-अलग और सांसें थमा देने वाले स्टंट देखने को मिले हैं. अब फिल्म की सातवीं किस्त का एक स्टंट खूब चर्चा में है.
क्या है वो खतरनाक स्टंट
दरअसल, इस खतरनाक स्टंट में मोटरसाइकल जंप देखने को मिलेगी, जिसमें टॉम पेराशूट खुलने से पहले मोटरसाइकल के साथ हवा में उड़ते नजर आएंगे. बता दें, इस स्टंट को करने में साल भर की मेहनत शामिल है, क्योंकि इसमें 500 स्काई डाइविंग और 13 हजार मोटरबाइक जंप की गई है.