वाशिंगटन : अमेरिकन एक्टर टॉम क्रूज ने हॉलीवुड में हर उपलब्धि पर विजय प्राप्त की है और उनके पास अभी एक और ट्रिक है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, 57 वर्षीय अभिनेता कथित रूप से नासा और इलॉन मस्क के स्पेसएक्स के साथ बाहरी अंतरिक्ष में एक फिल्म की शूटिंग के लिए काम कर रहे हैं.
फिल्म "लिफ्ट ऑफ के शुरुआती चरण में है."
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'टॉप गन' स्टार, क्रूज 'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइज़ी के लिए जोखिम भरे स्टंट में व्यस्त हैं, यह फिल्म उन फिल्मों से जुड़ी नहीं होगी, जो रिपोर्ट में बताई गई हैं.