लॉस एंजेलिसः सिंगर-एक्टर जस्टिन टि्ंबरलेक ने अपनी पत्नी जेसिका बेल से माफी मांगते हुए पब्लिक माफीनामा रिलीज किया है, एक्टर ने ऐसा अपनी को-स्टार अलीशा वेनराइट की बाहों में बाहें डालने वाले मुद्दे के बाद किया है.
पिछले हफ्ते, 38 वर्षीय अभिनेता का अपनी 'पैमर' को-स्टार वेनराइट के साथ कोजी और फ्लर्ट करने वाली फोटोज इंटरनेट पर घूम रहीं थीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, को-स्टार्स शूटिंग के दौरान ब्रेक पर थे और देर रात न्यू ऑर्लेंस बार में मस्ती कर रहे थे.
फोटोज में दिख रहा है कि 30 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने हाथ टिम्बरलेक के घुटने पर रखे हुए हैं और दोनों एक दूसरे के हाथ छू रहें हैं.
अब गुरूवार के दिन, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा सा स्टेटमेंट लिखते हुए अपनी पत्नी से माफी मांगी.
जस्टिन टिंबरलेक ने को-स्टार की बाहों में बाहें डालने के लिए पत्नी से मांगी पब्लिकली माफी - जस्टिन टिंबरलेक ने पत्नी जेसिका बेल से मांगी पब्लिकली माफी
जस्टिन टिंबरलेक ने अपनी पत्नी जेसिका बेल से उनकी और उनकी को-स्टार अलीशा वेनराइट की कोजी तस्वीरें वायरल होने के बाद पब्लिकली माफी मांगी.
पढ़ें- IMDB 2109 इंडियन स्टार्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने मारी बाजी
अभिनेता ने अपने माफीनामे में लिखा, 'मैं जितना हो सके गॉसिप्स से दूर रहता हूं, लेकिन मेरे परिवार के लिए मुझे लगता है कि हाल ही में उड़ी अफवाह के बारे में बोलना जरूरी है क्योंकि जिनको मैं प्यार करता हूं उन्हें दुखी नहीं देख सकता. कुछ हफ्ते पहले मेरे बारे में बहुत स्ट्रॉंग बात की अफवाह उड़ी- लेकिन मुझे इसे क्लियर करने दो- मेरे और मेरे को-स्टार के बीच कुछ नहीं हुआ.'
माफीनामे में आगे लिखा था, 'उस रात मैंने बहुत ज्यादा पी ली थी और मैं अपने व्यवहार के लिए शर्मिंदा हूं. मुझे ढंग से रहना चाहिए था. यह उदाहरण मैं अपने बेटे के लिए नहीं छोड़ना चाहता.'
टिंबरलेक अब बेस्ट पति और बेस्ट पिता बनने के ऊपर ध्यान दे रहें हैं.