ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्रिस हेम्सवर्थ है इंडिया के दिवाने......कहा- भारत धरती पर सबसे अच्छे स्थानों में से एक! - थॉर

अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ भारत से बहुत प्रभावित हैं और उनका कहना है कि यह ग्रह के बेहतरीन स्थानों में से एक हैं.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Apr 2, 2019, 12:09 PM IST

हैदराबाद : फिल्म 'थॉर' के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ भारत से बहुत प्रभावित हैं और उनका कहना है कि यह ग्रह के बेहतरीन स्थानों में से एक हैं. हेम्सवर्थ ने एक वीडियो मैसेज के जरिए भारत की तारीफ की, जो सोमवार को एक कार्यक्रम में दिखाया गया.

बता दें कि यह कार्यक्रम 'अवेंजर्स : एंडगेम' के प्रचार का हिस्सा था. जिसमें फिल्म के सह निर्देशक जो रसो मौजूद थे. हेम्सवर्थ ने कहा, "खूबसूरत देश भारत के दोस्तों क्या हो रहा है? गिनती शुरू हो चुकी है. 'अवेंजर्स : एंडगेम' जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा."

क्रिस हेम्सवर्थ


उन्होंने कहा, "हमारे निर्देशक जो रसो इस खूबसूरत देश आए हैं. मैं भी आ चुका हूं. यह ग्रह की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. माफी चाहता हूं कि इस बार नहीं आ सका. आप लोगों को ढेर सारा प्यार. आपसे जल्द मिलने की आशा करता हूं."

पिछले साल हेम्सवर्थ नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट 'ढाका' की शूटिंग के सिलसिले में भारत आए थे. उन्होंने अहमदाबाद और मुंबई में शूटिंग की थी. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है.


Last Updated : Apr 2, 2019, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details