दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द ऑफिस' की कास्ट ने फैंस को दिया वर्चुअल डेट का मौका - द ऑफिस कास्ट कोरोना में मदद

'द ऑफिस' की कास्ट ने फैंस के लिए ऑफर रखा कि वे कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए डोनेशन देकर उनके साथ वर्चुअल कॉफी डेट पर जा सकते हैं, साथ ही उस लकी फैन को शूटिंग के दौरान हुए कई मजेदार किस्से सुनने को भी मिलेंगे.

ETVbharat
'द ऑफिस' की कास्ट ने फैंस को दिया वर्चुअल डेट का मौका, डोनेशन की अपील

By

Published : Apr 23, 2020, 1:15 PM IST

वॉशिंगटनः फेमस सिटकॉम 'द ऑफिस' की कास्ट ने बुधवार को अपने फैंस के लिए वर्चुअल मीट एंड ग्रीट का अवसर पेश किया और उसके लिए उन्होंने ओमेज (Omaze) में कोरोना वायरस फंड के लिए डोनेशन की अपील की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कास्ट के सदस्यों ने ओमेज के साथ मिलकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए फंड जुटाने के मकसद से इस वर्चुअल डेट को शुरू किया है. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट केट फ़्लानेरी, ऑस्कर नुनेज़, मेलोरा हार्डिन (Melora Hardin) और क्रीड ब्रेटन ने की.

फैंस को बताया गया कि इस मौके को पाने के लिए डोनेशन करने की जरूरत है और फिर एक लकी विजेता को चुना जाएगा जिसमें हिट सिटकॉम की कास्ट के साथ कॉफी डेट पर जाने का मौका मिलेगा.

कॉफी डेट के अलावा, वह लकी फैन कॉमेडी सीरीज की शूटिंग के दौरान हुए मजेदार किस्से भी सुन पाएगा.

जिस संस्था के लिए यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है वह महामारी के दौरान जरूरतमंदों को खाना और जरूरी सामान पहुंचाएगी.

पढ़ें- 'फ्रेंड्स' रीयूनियन स्पेशल ऑफर : फैंस को मिलेगा स्टारकास्ट से मिलने, शूटिंग देखने का मौका

मंगलवार को 'फ्रेंड्स' की कास्ट ने भी ऐसा ही ऑफर फैंस के लिए पेश किया था. और यह ऑफर आगामी 'रीयूनियन स्पेशल' एपिसोड के लिए था.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details