दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द न्यू म्यूटेंट्स' अब अगस्त में होगी रिलीज - The New Mutants release date

विलियम्स, अन्या टेलर-जॉय और चार्ली हीटन अभिनीत फिल्म की रिलीज की तारीख पहले भी कई बार टल चुकी है. मूल रूप से यह 2018 में रिलीज होने वाली थी.

The New Mutants release date
The New Mutants release date

By

Published : May 14, 2020, 5:07 PM IST

लॉस एंजेलिस: कोरोनावायरस महामारी के कारण ब्रिटिश अभिनेत्री मैसी विलियम्स अभिनीत 'द न्यू म्यूटेंट्स' की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अब यह अगस्त में रिलीज होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी ने 'एक्स-मेन' एडवेंचर सीरीज की इस फिल्म की रिलीज तारीख 28 अगस्त कर दी है.

विलियम्स, अन्या टेलर-जॉय और चार्ली हीटन अभिनीत फिल्म की रिलीज की तारीख पहले भी कई बार टल चुकी है. मूल रूप से यह 2018 में रिलीज होने वाली थी.

फिल्म का निर्देशन जोश बून ने किया है.

स्टूडियो ने एनीमेटेड फिल्म 'रॉन्स गोन रॉन्ग' की रिलीज की तारीख भी 26 फरवरी 2021 से आगे बढ़कार 23 अप्रैल 2021 कर दी है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details