लॉस एंजेलिस: कोरोनावायरस महामारी के कारण ब्रिटिश अभिनेत्री मैसी विलियम्स अभिनीत 'द न्यू म्यूटेंट्स' की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अब यह अगस्त में रिलीज होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी ने 'एक्स-मेन' एडवेंचर सीरीज की इस फिल्म की रिलीज तारीख 28 अगस्त कर दी है.
विलियम्स, अन्या टेलर-जॉय और चार्ली हीटन अभिनीत फिल्म की रिलीज की तारीख पहले भी कई बार टल चुकी है. मूल रूप से यह 2018 में रिलीज होने वाली थी.