दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'टेनेट', 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज डेट में बदलाव, अब इन तारीखों पर आएंगी नजर - टेनेट रिलीज डेट

हॉलीवुड की दो मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टेनेट' और 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म अब 17 की बजाय 31 जुलाई को रिलीज होगी, वहीं गैल गैडोट स्टारर फिल्म की रिलीज भी 14 अगस्त से बढ़ाकर 2 अक्टूब कर दी गई है.

ww1984, tenet, ETVbharat
'टेनेट', 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज डेट में बदलाव

By

Published : Jun 13, 2020, 8:48 PM IST

लॉस एंजेलिस: फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन की थ्रिलर फिल्म 'टेनेट' और गैल गैडोट स्टारर फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज की तारीखों में कोरोना संकट के कारण बदलाव किया गया और अब ये नई तारीखों पर रिलीज होंगी.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट पैटिनसन और जॉन डेविड वाशिंगटन के अभिनय से सजी 'टेनेट' अब 17 जुलाई के बजाय 31 जुलाई को रिलीज होगी.

वहीं, वार्नर ब्रदर्स की सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज की तारीख को भी 14 अगस्त से बढ़ाकर 2 अक्टूबर कर दिया गया है.

दूसरी बार फिल्म की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. मूल रूप से यह 5 जून को रिलीज होने वाली थी.

पढ़ें- 'फ्रोजन' फ्रेंचाइजी के 'ओरिजनल ओलाफ' ने की देवेन भोजानी की तारीफ

'वंडर वुमन 1984' 2017 की हिट फिल्म 'वंडर वुमन' का फॉलोअप है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details