फिल्म 'कैट्स' की तैयारी के लिए स्कूल गईं टेलर स्विफ्ट!... - कैट्स
टेलर स्विफ्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म के किरदार की तैयारी के लिए 'कैट स्कूल' गईं.
लॉस एंजेलिस : गायिका टेलर स्विफ्ट का कहना है कि वह फिल्म 'कैट्स' में अपने किरदार की तैयारी के लिए 'कैट स्कूल' गईं और इसने उन्हें बिल्ली की तरह एक्ट करना सिखाया. सूत्रों के मुताबिक, स्विफ्ट ने इस बारे में टाइम के 'थ्री थिंग्स दैट हैव इन्फ्लुएंस्ड मी' सीरीज में बात की.
स्विफ्ट ने कहा, "मेरे पास बिल्लियां हैं और मुझे उनसे बेहद लगाव है. उनके साथ रहने में वास्तव में खुशी मिलती है और मैं अपनी बिल्लियों से इतना प्यार करती हूं कि जब मुझे फिल्म 'कैट्स' में काम करने का प्रस्ताव मिला तो मैंने सोचा कि मैं इसे करूंगी."
उन्होंने कहा, "तो, मैं कैट स्कूल गई, जिसकी व्यवस्था उन्होंने हमारे लिए सेट पर की और मैंने सीखा कि कैसे ज्यादा से ज्यादा उनकी भाव-भंगिमा अपनाई जाए. बिल्लियां सच में कूल होती हैं." गाने 'मी' की गायिका के पास ओलिविया बेंसन, मेरेडिथ ग्रे और बेंजामिन बटन नाम की बिल्लयां है, जिनसे वे बेहद प्यार करती हैं.