दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : टेलर स्विफ्ट ने नर्स को जन्मदिन पर दिया केयर पैकेज का तोहफा - टेलर स्विफ्ट व्हिटनीहिल्टन

टेलर स्विफ्ट ने अपनी एक फैन और नर्स व्हिटनी हिल्टन को, जो इन दिनों न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 प्रभावितों की मदद में जुटी हैं, उनके जन्मदिन पर अपनी तरफ से खास केयर पैकेज गिफ्ट किया और बर्थडे विश करते हुए नोट भी लिखा.

taylor swift, ETVbharat
कोविड-19 : टेलर स्विफ्ट ने नर्स को जन्मदिन पर दिया केयर पैकेज का तोहफा

By

Published : May 5, 2020, 11:26 AM IST

वॉशिंगटनः अमेरिकी गायिका और सॉन्गराइटर टेलर स्विफ्ट ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण न्यूयॉर्क की यात्रा करने वाली एक नर्स को उनके जन्मदिन पर प्यारा केयर पैकेज गिफ्ट किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हिटनी हिल्टन नामक एक फैन ने ट्विटर पर मर्चेंडाइज बॉक्स की तस्वीरें साझा की जो स्विफ्ट ने खुद हाथों से लिखे नोट के साथ भेजी थी.

नोट में लिखा गया, 'हैप्पी बर्थडे... लोगों की मदद करने और संदेश को पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मैं तुम्हें जितना शुक्रिया कहूं, कम है. साथ ही, मैंने मेरे शो की तुम्हारी तस्वीरें भी देखी.. आने के लिए शुक्रिया... मैं तुम्हें अगली बार गले लगाकर शुक्रिया कहना चाहूंगी. प्यार और सराहना के साथ, टेलर.'

टेलर स्विफ्ट ने नर्स को जन्मदिन पर दिया केयर पैकेज का तोहफा

जैसा कि ट्वीट किया गया, व्हिटनी नर्स का काम करने के लिए न्यूयॉर्क शहर पहुंची है, जो कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक है.

पढ़ें- टाइका वाइटीटी करेंगे 'स्टार वॉर्स' की अगली फिल्म का निर्देशन

सोमवार, को इस पोस्ट के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें अपनी फेवरेट स्टार से जन्मदिन पर गिफ्ट मिलने पर वह खुशी से फूले नहीं समा रही हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details