वॉशिंगटनः सिंगर टेलर स्विफ्ट कोरोना वायरस महामारी के बीच फैंस की मदद करने में जुटी हुई हैं.
एक मैग्जीन के मुताबिक, बुधवार को, 30 वर्षीय अभिनेत्री उन फैंस की मदद की जिन्होंने सार्वजनिक रुप से वैश्विक संकट की वजह आर्थिक परेशानियों के बारे में बताया है.
टेलर को ये फैंस ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिले और गायिका ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया. हजारों डॉलर्स के दान के साथ टेलर ने उत्साह बढ़े शब्द भी कहे और लोगों को अच्छी सेहत की दुआएं दी.
समन्था जेकबसन (Samantha Jackobson) उन्हीं फैंस में से एक है, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा करने के बाद 3000 डॉलर का दान मिला है. उन्होंने लिखा था, 'नौकरी नहीं, कमाई नहीं, अपने बिल्स अदा करने का कोई रास्ता नहीं.' कोरोना वायरस की वजह से इनका काम बंद हो गया था.