दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टेलर स्विफ्ट ने की कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद, हर एक को दिए 3,000 डॉलर - टेलर स्विफ्ट डोनेशन

टेलर स्विफ्ट उन हॉलीवुड सितारों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए आर्थिक मदद की है. गायिका ने उन लोगों को पैसे भेजे जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आर्थिक दिक्कतें साझा की थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉपस्टार ने हर एक व्यक्ति को करीब 3000 डॉलर की मदद दी है.

ETVbharat
टेलर स्विफ्ट ने की कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद, हर एक को दिए 3,000 डॉलर

By

Published : Mar 27, 2020, 3:26 PM IST

वॉशिंगटनः सिंगर टेलर स्विफ्ट कोरोना वायरस महामारी के बीच फैंस की मदद करने में जुटी हुई हैं.

एक मैग्जीन के मुताबिक, बुधवार को, 30 वर्षीय अभिनेत्री उन फैंस की मदद की जिन्होंने सार्वजनिक रुप से वैश्विक संकट की वजह आर्थिक परेशानियों के बारे में बताया है.

टेलर को ये फैंस ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिले और गायिका ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया. हजारों डॉलर्स के दान के साथ टेलर ने उत्साह बढ़े शब्द भी कहे और लोगों को अच्छी सेहत की दुआएं दी.

समन्था जेकबसन (Samantha Jackobson) उन्हीं फैंस में से एक है, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा करने के बाद 3000 डॉलर का दान मिला है. उन्होंने लिखा था, 'नौकरी नहीं, कमाई नहीं, अपने बिल्स अदा करने का कोई रास्ता नहीं.' कोरोना वायरस की वजह से इनका काम बंद हो गया था.

इन्होंने पॉपस्टार से मिले 3000 डॉलर का भी ज्रिक किया, 'मैं हैरान थी, मुझसे कुछ बोला नहीं जा रहा था. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि जिनसे मैं प्रेरणा लेती हूं, जिनके लिए इतना प्यार और सम्मान है उन्होंने इतनी दरियादिली से मेरी सहायता की.'

पढ़ें- कोविड-19 से बचाव : एंजेलिना जोली और काइली जेनर ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान

समन्था ही सिर्फ इकलौती फैन नहीं थीं इनके अलावा इंडिया नाम की ट्विटर यूजर ने जिन्होंने बताया था, 'नई नौकरी वायरस की वजह से करीब पिछले 6 महीनों से बंद है.' उन्होंने ने भी पॉपस्टार से 3000 डॉलर मिलने के बारे में बताया.

टेलर से पहले शॉन मेंडेस, काइली जेनर, एंजेलिना जोली, रिहाना, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, रयान रेनॉल्ड्स और ब्लैक लिवली ने भी कोविड-19 से लड़ने के लिए अहम आर्थिक योगदान दिए हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details