दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Video: कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने क्यों उड़ाया पति संग विक्की-कैटरीना की शादी का मजाक? - सुगंधा मजाकिया वीडियो विक्की कटरीना

हाल ही में कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह अपने पति सकेंत संग कैटरीना और विक्की कौशल की शादी का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं.

sugandha mishra (social media)
कमेडियन सुगंधा मिश्रा उड़ाया पति संग विक्की-कैटरीना का मजाक

By

Published : Dec 4, 2021, 9:00 PM IST

मुंबई/हैदराबाद : मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और उनके पति संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ये लोग कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी की खबरों का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं.. वहीं दोनों खुलासा करते हैं कि उनकी शादी को लेकर हर रोज क्या-क्या अपडेट आ रहा है. लेकिन वीडियो के अंत में उनका मजाक कैसे उन दोनों पर भारी पड़ जाता है ये आपको वीडियो में देखने को मिलेगा.

वीडियो में सुंगधा मिश्रा अपने पति सकेंत से पूछती हैं कि सुनों, तुम विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में जाओगे? इस पर संकेत जवाब देते हैं नहीं. सुगंधा पूछती हैं कि क्यों? संकेत कहते हैं कि बुलाया ही नहीं तो क्यों जाना है. इस पर सुगंधा कहती हैं कि हां तो सही बात है, हमने कौन सा उनको अपनी शादी में बुलाया था जो वे हमें बुलाएंगे अपनी शादी में. इसके बाद दोनों काफी तेज हंसने लगते हैं.

सुगंधा आगे कहती हैं कि जब हम दोनों ने शादी की थी तो उस समय कोविड-19 की वजह से हम मेहमानों को बुला नहीं सकते थे, लेकिन विक्की और कैटरीना ने तो अपनी शादी में किसी को बुलाया ही नहीं. संकेत कहते हैं कि रोज नई खबर आती है कि इनकी शादी में ये अलाऊं नहीं वो अलाऊं नहीं, कल एक नई खबर आएगी कि विक्की कौशल की शादी में खुद विक्की ही अलाऊ नहीं हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कैटरीना की शादी में करीब 120 गेस्ट आने वाले हैं. दोनों राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में शादी करने वाले हैं. 7 से 9 दिसंबर तक के लिए फोर्ट की बुकिंग हो रखी है.

ये भी पढ़ें:कैटरीना कैफ यहां से बनवा रहीं वेडिंग सैंडल, बिग बी समेत कई स्टार्स ने खरीदे इस कंपनी के जूते

दरअसल, कैटरीना और विक्की कौशल की शादी मानों बुलेट प्रूफ स्टाइल में हो रही है. न तो वहां गेस्ट अपना फोन ले जा सकते हैं और न ड्रोन से वहां की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जो मेहमान जाएंगे वो भी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे, उसके बिना उन्हें एंट्री भी नहीं मिलेगी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को मुंबई से एक मैनेजमेंट टीम वेन्यू पर पहुंची. वहां सभी कर्मचारियों को होटल के बाहर कर दिया. कहा कि शादी होने तक ये स्टाफ यहां काम नहीं करेंगे. सवाल ये उठता है कि अब वहां काम कौन करेगा? तो बता दें कि मैनेजमेंट टीम ने होटल के अंदर अपने वॉलंटियर्स तैनात कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:कैटरीना- विक्की की शादी के पहले तैनात किए गए वॉलंटियर्स, रजवाड़ा स्टाइल में सजाया जा रहा भव्य मंडप

ABOUT THE AUTHOR

...view details