लॉस एंजेलिस: अभिनेता स्टेलान स्कार्सगार्ड और काइल सोलर अभिनेता डिएगो लूना के साथ 'रोग वन' के स्पिन-ऑफ सीरीज में 'स्टार वार्स' यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अभिनेताओं की अभी भी अपनी भूमिकाओं के लिए अंतिम रूप से निर्माताओं संग बातचीत चल रही है. डिज्नी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
'रोग वन' के सहलेखक टोनी गिलरॉय सीरीज का पायलट लिखने के साथ ही कई एपिसोडों का निर्देश्न भी करेंगे.