दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'स्टार वॉर्स' यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं स्टेलान-काइल - स्टेलान स्कार्सगार्ड काइल सोलर

सुपरहिट एक्शन सीरीज 'स्टार वॉर्स' यूनिवर्स में अब अभिनेता स्टेलान स्कार्सगार्ड और काइल सोलर शामिल होंगे. दोनों अभिनेता 'रोग वन' की स्पिन-ऑफ सीरीज में नजर आने वाले हैं.

ETVbharat
'स्टार वॉर्स' यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं स्टेलान-काइल

By

Published : Apr 18, 2020, 6:22 PM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेता स्टेलान स्कार्सगार्ड और काइल सोलर अभिनेता डिएगो लूना के साथ 'रोग वन' के स्पिन-ऑफ सीरीज में 'स्टार वार्स' यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अभिनेताओं की अभी भी अपनी भूमिकाओं के लिए अंतिम रूप से निर्माताओं संग बातचीत चल रही है. डिज्नी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

'रोग वन' के सहलेखक टोनी गिलरॉय सीरीज का पायलट लिखने के साथ ही कई एपिसोडों का निर्देश्न भी करेंगे.

पढ़ें- लेडी गागा के 'वन वर्ल्ड..' कॉन्सर्ट में रोलिंग स्टोन्स करेंगे परफॉर्म

इस शो को कथित तौर पर 2021 में आना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब यह सुनिश्चित नहीं है कि यह कब आएगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details