नई दिल्ली :बहुचर्चित फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में स्पाइडर-मैन यूनिवर्स के सभी खलनायकों को दिखाया गया है. इसमें कमाल के ऐक्शन सीन नजर आ रहे हैं. रिलीज होते ही ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेलर की शुरुआत वहीं से होती है जहां 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' खत्म होती है. 2019 में आई इस फिल्म के अंत में स्पाइडर-मैन की पहचान उजागर हो जाती है. पूरी दुनिया जान जाती है कि आखिर स्पाइडर-मैन कौन है.
पीटर पार्कर (स्पाइडर-मैन) डॉक्टर स्ट्रेंज (doctor strange) की मदद लेता है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच (benedict cumberbatch) डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार निभा रहे हैं. डॉक्टर स्ट्रेंज द्वारा किए गए मंत्र से मल्टीवर्स खुल जाता है और पिछली 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी के खलनायक, जिसमें 2002 में आई 'स्पाइडर-मैन' का विलेन ग्रीन गोब्लिन भी शामिल है, इस यूनिवर्स में आ जाते हैं.
इसमें 2004 में आई 'स्पाइडर-मैन 2' का विलेन ओटो ऑक्टेवियस (अल्फ्रेड मोलिना), 'स्पाइडर-मैन 3' का विलेन सैंडमैन (थॉमस हैडेन चर्च), 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' का विलेन लिजार्ड (राइस इफांस) और 2014 में आई 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2' का विलेन इलेक्ट्रो (जेमी फॉक्सक्स) शामिल है.