दिल्ली

delhi

लॉकडाउन प्रभाव : 'डॉक्टर स्ट्रेंज, 'स्पाइडर-मैन' सीक्वल की रिलीज टली, 'मिशन: इम्पॉसिबल 7' को मिली नई तारीख

By

Published : Apr 25, 2020, 12:54 PM IST

लॉकडाउन की वजह से सिर्फ इस साल ही नहीं आने वाले एक-दो सालों के फिल्म प्रोजेक्ट्स पर भी प्रभाव पड़ा है. टॉम क्रूज की अगली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्मों को रिलीज डेट मिल गई है, तो 'स्पाइडर-मैन' और 'डॉक्टर स्ट्रेंज' के सीक्वल्स की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.

ETVbharat
लॉकडाउन प्रभाव : 'डॉक्टर स्ट्रेंज, 'स्पाइडर-मैन' सीक्वल की रिलीज टली, 'मिशन: इम्पॉसिबल 7' को मिली नई तारीख

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस और उसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन के शुरूआती प्रभाव जिन-जिन फिल्मों पर पड़े थे उनमें टॉम क्रूज की अगली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म भी थी. एक्शन सीरीज के 7वें और 8वें पार्ट की थिएटर रिलीज कोविड-19 संकट की वजह से आगे बढ़ा दी गई थी.

अब फ्रेंचाइजी की 7वीं सीक्वल फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है, पहले यह फिल्म 23 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली थी, अब यह 19 नवंबर, 2021 को रिलीज होगी.

वहीं, 5 अगस्त, 2022 को थिएटर्स में कदम रखने वाली 'मिशनः इम्पॉसिबल 8' के बारे में ताजा रिपोर्ट्स हैं कि वह अब 4 नवंबर, 2020 को रिलीज होगी.

वहीं दो सुपरहीरो फिल्म- 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' और 'स्पाइडर-मैन' सीक्वल की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्वल की 'डॉक्टर स्ट्रेंज' के अगले पार्ट को 5 नवंबर, 2021 से बढ़ाकर 25 मार्च, 2022 कर दिया गया है. फिल्म में बेनेडिक्ट कम्बरबैच लीड रोल में हैं.

वहीं सोनी पिक्चर्स ने 'स्पाइडर-मैन' की अगली दो अनटाइटल्ड सीक्वल फिल्मों की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है.

'स्पाइडर-मैनः फार फ्रॉम होम' का सीक्वलल जो 16 जुलाई, 2021 को आने वाला था, अब उस साल 5 नवंबर को आएगा. इसके अलावा 'स्पाइडर-मैनः इंटू द स्पाइडर-वर्स' का सीक्वल 8 अप्रैल, 2022 की बजाए 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगा.

पढ़ें- टॉम हैंक्स ने कोरोना नाम के बच्चे को लिखा पत्र, गिफ्ट किया टाइपराइटर

इनके अलावा 'एफ 9' और 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज भी शुरूआत में टाली गई थी, जो अब अंदाजन अगले साल ही रिलीज हो पाएगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details