दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इवांगेलिन लिली पर गुस्सा हुईं सोफी टर्नर, बोली- 'अंदर रहो' - सोफी टर्नर कोविड-19

कई सेलेब्स द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग को महत्व न दिए जाने पर 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार सोफी टर्नर काफी गुस्सा हो गईं, उन्होंने अपने एक लाइव वीडियो में 'द एंट-मैन एंड द वास्प' स्टार इवांगेलिन लिली जैसे लोगों को खरी-खोटी सुनाते हुए घर में रहने की अपील की.

ETVbharat
इवांगेलिन लिली पर गुस्सा हुईं सोफी टर्नर, बोली- 'अंदर रहो'

By

Published : Mar 24, 2020, 9:59 AM IST

लॉस एंजेलिसः 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की स्टार सोफी टर्नर ने 'द एंट-मैन एंड द वास्प' स्टार इवांगेलिन लिली जैसे लोगों की आलोचना की है, जो कोरोनो वायरस प्रकोप के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग या सामाजिक दूरी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

टर्नर ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान कहा, 'अंदर रहो, बेवकूफ मत बनो, भले ही आप अपनी स्वतंत्रता का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आपके स्वास्थ्य का क्या.'

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल लिली ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो बनाया था और टर्नर के वीडियो को देख ऐसा लगा कि उन्होंने उसी वीडियो के मद्देनजर यह वीडियो बनाया है.

लिली ने कहा था कि वह अपनी आजादी को सुरक्षा उपायों से ज्यादा महत्व देती है जैसे कि आइसोलेशन, जिसका दुनियाभर में कोविड-19 से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वीडियो में उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि वह अपने बच्चों को जिम कैंप में कैसे ले जा रही थी.

लिली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों को एक जिमनास्टिक कैंप में भेज दिया है. उन्होंने कहा, 'वे सभी जाने से पहले अपने हाथों को धोते हैं, वे खेल रहे हैं और हंस रहे हैं.'

हालांकि इस पोस्ट के बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी.

टर्नर ने कहा, 'आप ऐसा करके अन्य लोगों, दूसरे कमजोर लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. इसलिए अंदर रहें. यह कूल नहीं है, न ही कोई बहुत बड़ी बात है, चालाकी तो बिल्कुल भी नहीं है.'

पढ़ें- 'ब्रॉडवे' स्टार आरोन ट्वीइट हुए कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी

हॉलीवुड में अब तक कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं. कोरोान से संक्रमित होने वाले सेलेब्स में 'ब्रॉडवे' स्टार आरोन ट्वीइट, टेलीविजन होस्ट एंडी कोहेन, 'द बैचलर' स्टार कोल्टन अंडरवुड, अभिनेता डेनियल डे किम, म्यूजिक निर्माता एंड्रू वॉट, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' एक्टर्स क्रिस्टोफर हिव्जू और इंदिरा वर्मा, 'ओब्लिवियन' अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेन्को, अभिनेता इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना का नाम शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details