दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जो जोनस के लिए कोरोना लॉकडाउन है जेल- सोफी टर्नर - सोफी टर्नर

सोफी टर्नर लॉकडाउन से बहुत खुश हैं, क्योंकि इससे वह अपने पति जो जोनस के साथ समय बिता पा रही हैं. लेकिन जो के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि उनके लिए यह लॉकडाउन जेल की तरह है.

Sophie turner says covid 19 lockdown is like a prison for joe Jonas
Sophie turner says covid 19 lockdown is like a prison for joe Jonas

By

Published : Apr 1, 2020, 8:58 PM IST

लॉस एंजेलिस :टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार सोफी टर्नर को अपने पॉप स्टार पति जो जोनस के साथ क्वारंटाइन में रहना अच्छा लग रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित रूप से प्रेगनेंट सोफी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह कोरोना संकट के समय में कैसे रह रही हैं.

टर्नर से यह पूछे जाने पर कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे मैनेज कर रही हैं उन्होंने कहा, "मुझे यह अच्छा लग रहा है. मैं एक अंतर्मुखी महिला हूं, मैं घर पर रहना पसंद करती हूं. अगर मुझे पूरा दिन घर पर रहना हो, तो मैं रह सकती हूं. यह मेरे लिए बहुत अच्छा है."

टर्नर का कहना है कि फिलहाल सब कुछ उनके पक्ष में काम कर रहा है.

उन्होंने कहा, "जो और मैं .. सब कुछ मेरे पक्ष में काम करता मालूम पड़ रहा है क्योंकि जो को लोगों से मिलना-जुलना बहुत पंसद है और मुझे उन्हें अपने साथ वक्त बिताने के लिए घर पर रोके रहने में मशक्कत करनी पड़ती थी. उनके लिए यह जेल की तरह है, लेकिन मेरे लिए बहुत अच्छा है."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details