वॉशिंगटनः एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने वर्ल्ड की सुपरहिट सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में अपने कैरेक्टर सान्सा स्टार्क के जरिए खूब नाम कमाया. गेम ऑफ थ्रोन्स की स्टार सोफी टर्नर अब अपकमिंग टीवी सीरीज 'सर्वाइव' से टीवी पर अपना कमबैक कर रहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी टर्नर ने एक बयान में कहा, 'क्वीबी के लिए सर्वाइव में जेन का रोल प्ले करना मेरे लिए सम्मान की बात है.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'यह जटिल कैरेक्टर है. जेन न सिर्फ मुश्किलों से खुद की जान बचाने के लिए लड़ती है बल्कि इस दौरान अपनी ताकत और हिम्मत का भी सोर्स ढूंढ लेती है. मुझे उम्मीद है कि यह किसी की स्ट्रगल को इंस्पायर करेगा.'