दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जो जोनस ने बचाई थी सोफी टर्नर की जान!.... - Game of Thrones

सोफी का कहना है कि एक समय में वह "मानसिक तानव" से गुजर रही थी. तब जो जोनास ने इनकी जान बचाई थी.

sophie says hubby joe saved her when she was "mentally unwell"

By

Published : May 20, 2019, 1:29 PM IST

मुंबई : फेमस हॉलीवुड टीवी सीरीज Game of Thrones में सांसा स्टार्क का करेक्टर प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने सिंगर और सांग राइटर जो जोनस से हाल ही में शादी की. सोफी टर्नर ने अमेरिका के लास वेगस में घरवालों और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई. सोफी और जो ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की.

हाल ही में सोफी टर्नर ने अपने संघर्ष के दिनों में साथ देने के लिए पति जो जोनास को श्रेय दिया. उनका कहना है कि जब में मानसिक स्वास्थ्य से गुज़र रही थी तो मेंरे पति जो ने मुझे उस परिस्थिति से बाहर निकाला. दरअसल, 23 वर्षीय अभिनेत्री ने कुछ महीनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने डिप्रेशन और ईटिंग डिसऑर्डर से जूझने की कहानी बयां की.
सोफी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह 20 साल की उम्र में पहली बार जो जोनास से मिली थी. इस दौरान वह "मानसिक तानव" से गुजर रही थी. उन्होंने कहा कि उस समय जो जोनास ही थे, जिन्होंने उनकी जान बचाई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोफी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में नज़र आने वाली हैं. इस शो के अंतिम एपिसोड का प्रसारण भारत में सोमवार को हॉटस्टार प्रीमियम पर होगा, जबकि स्टार वल्र्ड पर इसका प्रसारण मंगलवार को होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details