जो जोनस ने बचाई थी सोफी टर्नर की जान!.... - Game of Thrones
सोफी का कहना है कि एक समय में वह "मानसिक तानव" से गुजर रही थी. तब जो जोनास ने इनकी जान बचाई थी.
sophie says hubby joe saved her when she was "mentally unwell"
मुंबई : फेमस हॉलीवुड टीवी सीरीज Game of Thrones में सांसा स्टार्क का करेक्टर प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने सिंगर और सांग राइटर जो जोनस से हाल ही में शादी की. सोफी टर्नर ने अमेरिका के लास वेगस में घरवालों और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई. सोफी और जो ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की.