लॉस एंजेलिस: रैपर स्नूप दॉग ने एक भावुक संदेश साझा किया है जिसे उनकी मां ने मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोब ब्रायंट के निधन पर उन्हें भेजा है. रैपर ने अपनी मां के भेजे हुए इस संदेश को इंस्टाग्राम पर साझा किया.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मां ने लिखा, 'बेटा मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मैं तुम्हारे दर्द को समझती हूं. मुझे लगता है कि उसके चले जाने से हम सभी को दुख पहुंचा है. तुम्हें जब भी मेरी जरूरत हूं, मैं हमेशा तुम्हारे पास हूं.'
स्नूप ने इसके कैप्शन में लिखा, 'शुक्रियां मां, मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं.'
कोब ब्रायंट के निधन के बाद स्नूप दॉग की मां ने भेजा भावुक संदेश - स्नूप दॉग की मां ने बास्केटबॉल स्टार की मौत पर शोक
कोब ब्रायंट के आकस्मिक निधन के बाद पॉपुलर रैपर स्नूप दॉग की मां ने बास्केटबॉल स्टार की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए स्नूप को भावुक संदेश भेजा जिसे रैपर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.
कोब ब्रायंट के निधन के बाद स्नूप दॉग की मां ने भेजा भावुक संदेश
पढ़ें- 'मैट्रिक्स 4' में प्रियंका चोपड़ा आ सकती है नजर ! हो रही है बातचीत
एक और फैन ने लिखा, 'वह हमारे दिलों में हैं.'
स्नूप ने इससे पहले अपने और स्वर्गीय ब्रायंट के एक वीडियो को भी पोस्ट किया था.
Last Updated : Feb 28, 2020, 1:03 PM IST