लॉस एंजेलिस : गायिका केरी कटोना ने 25 साल बाद आखिरकार धूम्रपान छोड़ दिया है. 40 वर्षीय गायिका को गर्व है जब उउन्होंने इसे छोड़ने का संकल्प लिया, उसके बाद से उन्होंने एक कश भी नहीं लिया.
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया है. वह 14 साल की उम्र से धूम्रपान करती थीं.
उनका कहना है, 'मैंने इस साल (नए साल का संकल्प) एक संकल्प लिया और उसे पूरा किया. मैं 14 साल की उम्र से एक दिन में 20 सिगरेट्स पी रही थी. नए साल के दिन मैं उठी, उस वक्त मेरे पास सिर्फ एक सिगरेट बची थी. मैंने आखिरी बार स्मोकिंग की और खुद से कहा कि बस अब हो गया. इसके बाद से अब तक मैंने सिगरेट का एक कश भी नहीं लिया.'