दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गायिका केरी कटोना ने छोड़ा धूम्रपान - केरी कटोना ने छोड़ा धूम्रपान

गायिका केरी कटोना ने धूम्रपान छोड़ दिया है. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया है. वह 14 साल की उम्र से धूम्रपान करती थीं.

Singer Kerry  Katona quits smoking
गायिका केरी कटोना ने छोड़ा धूम्रपान

By

Published : Dec 23, 2020, 2:49 PM IST

लॉस एंजेलिस : गायिका केरी कटोना ने 25 साल बाद आखिरकार धूम्रपान छोड़ दिया है. 40 वर्षीय गायिका को गर्व है जब उउन्होंने इसे छोड़ने का संकल्प लिया, उसके बाद से उन्होंने एक कश भी नहीं लिया.

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया है. वह 14 साल की उम्र से धूम्रपान करती थीं.

उनका कहना है, 'मैंने इस साल (नए साल का संकल्प) एक संकल्प लिया और उसे पूरा किया. मैं 14 साल की उम्र से एक दिन में 20 सिगरेट्स पी रही थी. नए साल के दिन मैं उठी, उस वक्त मेरे पास सिर्फ एक सिगरेट बची थी. मैंने आखिरी बार स्मोकिंग की और खुद से कहा कि बस अब हो गया. इसके बाद से अब तक मैंने सिगरेट का एक कश भी नहीं लिया.'

बता दें कि गायिका ने अगस्त में रयान महोनी से सगाई की है. उम्मीद है कि अगले साल वे एक साधारण समारोह में शादी करेंगे.

पढ़ें : हमें बैंड से बहुत कुछ दे सकते हैं : वन डायरेक्शन पर लियाम पायने

उन्होंने ब्रिटेन की ओके मैगजीन को बताया, 'मैं वेगास जाना चाहती हूं, इसलिए हमें योजना बनाने की जरूरत नहीं है. हम केवल शादी करना चाहते हैं. इसमें सिर्फ मैं, रयान और बच्चे ही होंगे. ये कब होगी ये हम नहीं जानते, लेकिन हम जल्दी में नहीं हैं. यह शायद अगली गर्मियों में होगी.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details