लॉस एंजेलिस :पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की. उन्होंने डाल्टन गोमेज के साथ सगाई की है. एरियाना ग्रांडे ने अपनी हीरे की अंगूठी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
दोनों करीब एक साल से डेट कर रहे हैं. एरियाना ने चार तस्वीरें पोस्ट की हैं. प्लेटिनम की अंगूठी पर लगे हीरे की क्लोजअप तस्वीर के साथ उन्होंने गोमेज के साथ तीन प्यारी तस्वीरें भी साझा की हैं.
उन्होंने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'फॉरएवर और कुछ.'