वॉशिंगटनः वॉल्ड डिजनी द्वारा बनाए गए एशिया के सबसे बड़े जादुई साम्राज्य- शंघाई डिजनीलैंड ने अपने दरवाजे सोमवार को करीब 3 महीने के बंद के बाद खोल दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोरंजन पार्क को सिर्फ 30 प्रतिशत क्षमता के इस्तेमाल के साथ ही खोला गया है. पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजनी के सीईओ बॉब चापेक ने इसका ऐलान किया था.
रिपोर्ट में आगे बताया गया, पार्क के ओपनिंग टाइम सुबह साढ़े 9 बजे 200 यात्रियों के समूह को अंदर जाने की इजाजत दी गई.
बाकी मेहमानों को उनकी टिकट्स पर टाइम बताकर अलग-अलग शेड्यूल में अंदर जाने की इजाजत दी गई है.