वॉशिंगटनः 2019 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स के पर्फोर्मर्स की लिस्ट फाइनली रिलीज हो चुकी है.
यूथ पॉप सेनसेशन सेलेना गोमेज इस शानदार रात की शुरूआत अपने लेटेस्ट सुपरहिट सिंगल 'लूज यू टू लव मी' के साथ करेंगी.
अन्य पॉपुलर सिंगर्स में, जो कि इस लाइन-अप का हिस्सा होंगे, उनमें 'ट्रीट यू बेटर' के सिंगर शॉन मेंडिस और 'द हवाना' की गायिका कमिलिया काबेलो भी स्टेज पर लोगों को अपनी पर्फोर्मेंस से एंटरटेन करेंगे.
यह जोड़ी अपने केलौब सॉन्ग को भी साथ मिलकर पर्फोर्म करेंगे जिसका टाइटल है 'सेनोरीटा'.
हैल्सि जो पर्फोर्मर्स लिस्ट में शामिल हैं वह भी अपना नया सिंगल ट्रैक 'ग्रेवयार्ड' पर्फोर्म करेंगी.
इसी दौरान, केरी अंडरवुड भी अवॉर्ड्स प्रेजेंट करने के साथ साथ स्टेज को अपने पर्फोर्मेंस से रॉक करेंगे.
इस सेरेमनी में दो साल बाद गोमेज का पहला लाइव टीवी पर्फोर्मेंस होगा.
सेलेना गोमेज करेंगी अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स 2019 की शुरूआत, कमिलिया भी होंगी स्टेज पर - सेलेना गोमेज करेंगी अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स 2019 की शुरूआत
'द सेम ओल्ड लवर' की गायिका सेलेना गोमेज इस साल के अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स को किक-स्टार्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इनके अलावा पॉप सिंगर्स की टैलेंटेड लिस्ट है जो स्टेज को अपनी पर्फोर्मेंस से रॉक करने वाले हैं, इनमें जोनास ब्रदर्स और दुआ लीपा भी शामिल हैं.
पढ़ें- राजा कुमारी बनीं 2019 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स होस्ट करने वाली पहली भारतीय!
टायलर स्विफ्ट सेरेमनी में सबसे बड़ा सम्मान हासिल करेंगी क्योंकि वह आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड प्रेजेंट करने वालीं हैं.
इससे भी ज्यादा, ग्रैमी विनर सिंगर अपने हिट ट्रैक्स का मैडले भी पर्फोर्म करने वाली हैं.
फैंस को बिली इलिश, ग्रीन डे, द जोनास ब्रदर्स, केशा फिचर्ड फ्रीडिया, दुआ लीपा, लीजो, पॉस्ट मैलॉन फीचर्ड ओज ऑस्बर्न, ट्राविस स्कॉट और वॉट, क्रिस्टीना एगिलेरा और अ ग्रेट बिग वर्ल्ड, टोनी ब्रैक्स्टन, थॉमस रेट और शानिया वेन की धमाकेदार पर्फोर्मंसेस को देखने का मौका मिलेगा.
अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स पिछले महीने अनाउंस हो चुके हैं और पोस्ट मैलॉन, इलिश और अरियाना ग्रांडे 7,6,6 के साथ लीड में हैं.
मैलॉन 7 नॉमिनेशन्स के साथ इस साल की सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड आर्टिस्ट बनें हैं, जिसमें आर्टिस्ट ऑफ द ईयर, कॉलैबोरेशन ऑफ द ईयर और फेवरेट मेल स्टार- पॉपयरॉक के भी नॉमिनेशन्स शामिल हैं.
दूसरी तरफ, इलिश और ग्रांडे ने 6-6 नॉमिनेशन्स हासिल किए जिनमें फेवरेट म्यूजिक वीडियो, फेवरेट सोशल आर्टिस्ट, फेवरेट फीमेल आर्टिस्ट- पॉपयरॉक और फेवरेट एल्बम- पॉपयरॉक के नॉमिनेशन्स शामिल हैं.
इनपुट्स- एएनआई