लॉस एंजेलिसः अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज ने खुलासा किया है कि वह 'बाइपोलर डिसऑर्डर' से जूझ रही हैं और कहा कि इस बीमारी के बारे में जानने के बाद उनका सारा डर दूर हो गया है.
सेलेना ने अप्रैल में अपनी दोस्त माइली सायरस के साथ उनके (माइली) इंस्टाग्राम लाइव शो 'ब्राइट माइंडेड' में बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया और बताया कि मैसाचुसेट्स के मैकलीन हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद उन्हें अपनी मानसिक हालत के बारे में पता चला.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेना ने सायरस और दर्शकों को बताया कि बाइपोलर होने के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के बाद उनके लिए इस बिमारी से निपटान आसान हो गया.