वॉशिंगटनः जैरी स्टिलर, जिन्हें कॉमेडी सिटकॉम 'सीनफील्ड' में अपने काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था, उनका सोमवार को प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया. वह 92 साल के थे.
कॉमिक अभिनेता के निधन की खबर उनके बेटे अभिनेता बेन स्टिलर ने ट्विटर पर साझा की.
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता, जैरी स्टिलर का प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया है.'
'द सीक्रेट लाइफ ऑफ वॉल्टर मिटी' अभिनेता ने आगे लिखा, 'वह बहुत अच्छे पिता और दादा थे, और एनी के लिए 62 सालों तक समर्पित पति. उनकी बहुत याद आएगी. लव यू डैड.'