दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्कारलेट जोहानसन ने कॉलिन जोस्ट से की शादी

हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन और सैटरडे नाइट लाइव के कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. 'ब्लैक विडो' एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने अपनी इस शादी को लेकर पहले से कोई घोषणा नहीं की थी.

Scarlett Johansson ties the knot with Colin Jost
स्कारलेट जोहानसन ने कॉलिन जोस्ट से की शादी

By

Published : Oct 30, 2020, 2:23 PM IST

वाशिंगटन : हॉलीवुड स्टार स्कारलेट जोहानसन और कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. खबरों के अनुसार, स्कारलेट और जोस्ट ने पिछले वीक ही शादी रचाई है.

'ब्लैक विडो' एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने अपनी इस शादी को लेकर पहले से कोई घोषणा नहीं की थी.

बता दें, दोनों साल 2017 से ही एक-दूसरो को डेट कर रहे थे.

खबरों के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी.

मील्स ऑन व्हील्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से स्कारलेट की इस शादी की घोषणा की गई है. इस पोस्ट में शिप की एक तस्वीर नजर आ रही है, जिस पर लिखा है, जोस्ट मैरिड.

इस खबर के सामने आते ही फैंस लगातार इस जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं.

बता दें, इससे पहले साल 2008 में स्कारलेट जोहानसन ने अपने प्रेमी कनाडा के रायन रेनॉल्ड्स से शादी रचाई थी. जो कि सिर्फ 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 2011 में अलग हो गए.

पढ़ें : काजल अग्रवाल की शादी की रस्में शुरू, मेंहदी की फोटो वायरल

इसके बाद साल 2014 में भी स्कारलेट ने एक शादी की. यह शादी भी करीब 3 साल बाद 2017 में टूट गई, लेकिन इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी है. जिसके बाद स्कारलेट की यह तीसरी शादी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details