दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्कारलेट जोहानसन को हुआ कोलिन जोस्ट से प्यार - कोलिन जोस्ट

एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन और कॉमेडियन कोलिन जोस्ट को एक-दूसरे से प्यार हो गया है और उनकी शादी की बातें भी हो रही हैं.

Scarlett Johansson and colin jost

By

Published : Mar 28, 2019, 1:45 PM IST

लॉस एंजेलिस: वो पहली बार नवंबर 2017 में एक जोड़े के रूप में सामने आए थे, और तबसे एक-दूसरे के परिवारों से मिल चुके हैं और हाल ही में दोनों ने कैलिफोर्निया स्थित डिज्नीलैंड में स्कार्लेट की चार साल की बेटी रोज के साथ समय बिताया था. रोज जोहानसन और रोमैन डौरिएक की बेटी है.

एक सूत्र ने बताया, "स्कारलेट और कोलिन एक-दूसरे से प्यार करते हैं और कई चीजें ऐसी हैं जो दोनों को पसंद हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी एक जैसा है." सूत्र ने कहा, "स्कारलेट बहुत खुश हैं."

सूत्र ने कहा कि कॉलिन से स्कार्लेट की शादी की बातें चल रही हैं. जोहानसन का उनके दूसरे पति पत्रकार डॉरिएक से सितंबर 2017 में तलाक हो गया था.
जोहानसन की एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स से भी शादी हो चुकी है जो सिर्फ दो साल (सितंबर 2008 से दिसंबर 2010) चली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details