लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता रायन रेनाल्ड्स का कहना है कि अभिनेत्री केट बेंकिस्ले जैसा दिखने के बारे में वह लंबे अरसे से सुनते आ रहे हैं. 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, 43 वर्षीय रेनॉल्ड्स ने एक शो में खुलासा किया कि वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि बेकिंस्ले के साथ रिजेम्ब्लेन्स के बारे में लोग बातें करते हैं.
रेनॉल्ड्स ने मजाक में कहा, 'यह शीशे में देखने जैसा है.' उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शो में दिखाए 'क्लिप में बेकिंस्ले ने जो गाउन पहना है वह उसे आज पहनने जा रहे हैं.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं लंबे अरसे से सुनता चला आ रहा हूं, कई अन्य लोगों ने भी मुझसे कहा है. हम एक बार मिले हैं, लेकिन हां मैंने इस बारे में सुना है.'