दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रयान रेनॉल्डस लेकर आ रहे हैं 'डेडपूल 3' - मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स

'डेडपूल' के तीसरे पार्ट 'डेडपूल 3' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर लौट रहे हैं एक्टर रयान रेनॉल्ड्स. साथ ही यह भी आशंका है कि 'डेडपूल', मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनेगा.

deadpool

By

Published : Oct 16, 2019, 7:23 PM IST

मुंबईः एक्टर रयान रेनॉल्ड्स अपने पॉपुलर कॉमेडी सुपरहीरो अवतार 'डेडपूल' में दोबारा नजर आने वाले हैं. अभिनेता फिल्म के तीसरे पार्ट 'डेडपूल 3' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा लौट रहे हैं.

स्क्रीनराइटर रीट रीस और पॉल वर्निक नई फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हैं जिसमें रेनॉल्डस लीड रोल में हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'डेडपूल 3' मार्वल्स से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है.

पढे़ें- रयान मर्फी की 'हॉलीवुड' में नजर आएंगे डैरन क्रिस

हाल ही में डिजनी फॉक्स और मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के विलय के बाद यह आशंका भी है कि 'डेडपूल' मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स को जॉइन करेगी लेकिन राइटर्स ने इस बात पर जोर दिया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले बहुत सारी बातों को सुलझाना बाकी है.

वर्निक ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को बताया, 'हम ऊपर से प्रोमिस का इंतजार कर रहे हैं. अभी बहुत कुछ हल होना बाकी है, कि कैसे 'डेडपूल' मार्वल यूनिवर्स में एमसीयू के बाकी कैरेक्टर्स के साथ फिट होगा. और फिर क्या 'एक्स मैन' उसी वक्त मौजूद होगा? 'फैनटैस्टिक फॉर'? अभी बहुत कुछ का हल होना बाकी है और हमें कुछ समय के लिए 'डेडपूल' से जरूरी आराम भी मिल जाएगा--रयान और हम सबको.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details