दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रयान रेनॉल्ड्स आएंगे 'ड्रैगन लायर' में नजर, बातचीत जारी - ड्रैगन लायर रयान रेनॉल्ड्स

हॉलीवुड स्टार रयान रोनॉल्डस को अब नेटफ्लिक्स के अगले प्रोजेक्ट 'ड्रैगन लायर' में देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता फिलहाल इसमें लीड निभाने और इसके निर्माण के लिए बातचीत कर रहे हैं.

ETVbharat
रयान रेनॉल्ड्स आएंगे 'ड्रैगन लायर' में नजर, बातचीत जारी

By

Published : Mar 29, 2020, 7:43 PM IST

लॉस एंजेलिस : 'डेडपूल' स्टार रयान रेनॉल्ड्स से 1980 के दशक के आर्केड गेम 'ड्रेगन लायर' के लाइव एक्शन फीचर एडोप्शन के निर्माण और उसमें अभिनय करने को लेकर बातचीत चल रही है.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगर समझौता हो जाता है तो वह इस प्रोजेक्ट पर स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के लिए काम करेंगे.

रॉय ली अपने 'वर्टिगो एंटरटेनमेंट' के साथ 'ट्रेवर एंगेल्सन ऑफ अंडरग्राउंड फिल्म्स' के बैनर तले इसका निर्माण करेंगे.

वहीं डोन ब्लूथ, गैरी गोल्डमैन और जॉन पोमरॉय भी प्रोजेक्ट को मिलकर निर्मित कर रहे हैं. रेनॉल्ड्स इसका निर्माण अपनी 'मैक्सिमम एफर्ट प्रोडक्शन कंपनी' के के बैनर तले करेंगे.

डेन और केविन हेजमैन को इसका स्क्रीनप्ले लिखने की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- 'ऑल माय चिल्ड्रन' स्टार जॉन कालाहन का निधन

इससे पहले भी अभिनेता नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म '6 अंडरग्राउंड' में काम कर चुके हैं जिसे हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता माइकल बे ने निर्देशित किया था. इसके अलावा वह ड्वेन जॉनसन के साथ एक और फिल्म 'रेड नोटिस' के लिए भी शूटिंग कर रहे थे.

(इनपुट्स-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details